Sudarshan Today
जबलपुर

नगर परिषद बरेला द्वारा निर्मित सुलभ शौचालय में दबा काजी हाउस ,सड़कों पर आवारा पशुओं के घूमने से आए दिन घटित हो रही सड़क दुघर्टनाएं ,नगर प्रशासन ने की आंखें बंद

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : काजी हाउस के अभाव में सड़कों पर घूमने वाले पशुओं से आए दिन घटित हो रही सड़क दुघर्टनाएं ,नगर परिषद बरेला के आला अधिकारियों ने की आंखें बंद। हमारी मीडिया टीम द्वारा पनागर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बरेला का जायजा लिया गया जहां देखा जाता है कि बरेला नगर की मुख्य सड़क पर आवारा पशुओं का जमावड़ा देखने को मिल रहे है। जिस कारण से आए दिन नगर बरेला से गुजर रहे राहगीर बड़ी दुघर्टनाएं के शिकार बनते आ रहे हैं , नगर परिषद बरेला के द्वारा आवारा पशु बंदी वाहन तो देखने को मिल रहा परन्तु किसी भी प्रकार के आवारा पशुओं को बंदी बनाकर पशुओं के मालिकों पर जुर्माना भी नहीं लगाया गया है ‌। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा इसी दौरान क्षैत्रीयजन से उक्त संदर्भ में जानकारी चाही जिस पर उन्होंने बताया कि बरेला सड़क की सड़कों के मुख्य स्थान भैरव बाबा मंदिर , थाना बरेला , श्रीपाल डेरी ,बस स्टेंड बरेला ,नगर परिषद बरेला के पास प्रतिदिन आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है साथ ही उन्होंने बताया कि नगर बरेला में कुछ वर्ष पूर्व काजी हाउस हुआ करता था जिसे तोड़कर सुलभ शौचालय बनाया गया जिसका निर्माण एक से दो वर्ष पूर्व हो चुका है परन्तु आज तक सुलभ शौचालय का शुभारंभ नही किया गया है ।

Related posts

एक दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

sapnarajput

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर बालगंगाधर तिलक वार्ड भाजपा प्रत्याशी उपासनी रामदयाल यादव ने किया स्वागत

Ravi Sahu

जन आकोश के साथ जन अधिकार पदयात्रा का अंतिम दिन को नगर निगम का घेराव

Ravi Sahu

विकासखंड खेलकूद का हुआ आयोजन

asmitakushwaha

वेटरन एथलीटों ने किया शहर को गौरवान्वित विजेता एथलीटों का हुआ सम्मान   

Ravi Sahu

सावन माह में रुद्राभिषेक करने से प्रसन्न होते हैं शिव जी, पूर्ण होती है हर मनोकामनाएं

Ravi Sahu

Leave a Comment