Sudarshan Today
जबलपुर

सावन माह में रुद्राभिषेक करने से प्रसन्न होते हैं शिव जी, पूर्ण होती है हर मनोकामनाएं

सुदर्शन टुडे जबलपुर संभागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर। देवाधिदेव भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह सावन प्रारंभ हो चुका है। यह पवित्र महीना भगवान शिव की आराधना के लिए समर्पित है।भोले भंडारी को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार पर भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना उत्तम माना गया है ।इस शुभ माह में त्रिपुर सुंदरी मंदिर के पुजारी आचार्य पंडित लक्ष्मीकांत गौतम जी के द्वारा उनके निवास स्थल नमन विहार कॉलोनी, क्षितिज मॉडल स्कूल के पास धनवंतरी नगर , जबलपुर में शिव रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है । यह रुद्राभिषेक सावन के पूरे 1 माह तक चलेगा जिसमें क्षेत्र के सभी लोग शामिल होंगे। इस मौके पर वहां उपस्थित शिवभक्त शिवम पटेल ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि सावन के प्रथम दिवस से लेकर अंतिम दिवस तक प्रतिदिन रुद्राभिषेक का यह क्रम प्रारंभ रहेगा इस श्रावण माह के प्रथम सोमवार में वह स्वयं व वहां के नगरवासी इस रुद्राभिषेक का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में मान्यता है कि सावन माह में रुद्राभिषेक का बहुत महत्व है भगवान शिव सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं व उनके पाप करते हैं यह एक विधि विधान के साथ मंत्र का जाप करते हुए किया जाता है। वहीं पंडित लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि इस सावन माह के उपलक्ष में पूरे माह प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान किया जाएगा। यह विगत 5 वर्षों से लगातार चलता आ रहा है केवल सोमवार नहीं पूरे सावन माह में शिव रुद्राभिषेक, पूजन व महामृत्युंजय जाप चालू रहेगा।इसका उद्देश्य यह है कि विगत 2 सालों में जो कोरोना महामारी हमारे देश में आई थी वह दोबारा ना आए इस हेतु भी यह रुद्राभिषेक किया जा रहा है। इस रुद्राभिषेक के दौरान पंडित बालकृष्ण तिवारी, पंडित शिव गणेश गौतम जी, पंडित सोमनाथ शर्मा जी, पंडित अभय शुक्ला ,पंडित अश्वनी शुक्ला ,पंडित दया शंकर शास्त्री, पंडित सच्चिदानंद द्विवेदी ,पंडित रावेंद्र द्विवेदी, पंडित राम चंद्र पांडे, पंडित सोमेश्वर तिवारी आदि समस्त जन की उपस्थिति रही।

Related posts

मनोज यादव बने अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर के शहर अध्यक्ष

Ravi Sahu

MP Government Jobs : 1222 पदों पर निकली भर्ती, 1 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जाने नियम और निर्देश

Ravi Sahu

16 वर्षिय किशोर की अंधी हत्या का खुलासा,आरोपी जीजा एवं जीजा का दोस्त गिरफ्तार

Ravi Sahu

नशा मुक्त गाँव को प्रदान किया जाएगा 2 लाख रूपए का पुरुस्कार- मुख्यमंत्री चौहान

Ravi Sahu

हैंडबॉल चैपियिंस को मिले पुरस्कार

asmitakushwaha

जन आकोश के साथ जन अधिकार पदयात्रा का अंतिम दिन को नगर निगम का घेराव

Ravi Sahu

Leave a Comment