Sudarshan Today
बैतूल

संघर्ष समिति ने सतपुड़ा प्लांट के सामने,नए प्लांट के लिए किया प्रदर्शन

बैतूल मनीष राठौर

शाहपुर सारणी के वैभव को बनाए रखने के लिए सारणी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा आज दूसरे दिन सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट के गेट क्रमांक सात के सामने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया

प्लांट के सामने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित मजदूरों एवं व्यापारियों को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक अरविंद सोनी एवं संचालक अखिलेश तिवारी ने कहा कि सारणी में नया प्लांट शीघ्र लगे इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा हैऔर हमें विश्वास है कि हमारे प्रयास चल रही रंग लाएंगे हमारी संघर्ष समिति को 29 संगठनों का समर्थन प्राप्त है और हमारा यह अभियान पूरी तरह गैर राजनीतिक है

इस अवसर पर स्थानीय श्रमिकों ने भी विचार रखें विचार रखने वाले श्रमिक गणेश ठाकुर ने कहा कि आज हमारे नगर में काम की कमी है नहीं तो एक समय था हमारे यहां दूर-दूर से लोग काम करने आते थे इसलिए आवश्यक है कि जल्द ही पावर हाउस लगे

संघर्ष समिति के सुनील भारद्वाज एवं शमीम रिजवी ने भी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर प्लांट लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं मगर उन्हें अपने प्रयासों में और तेजी लाना चाहिए, जिस तरह चचाई में एनसीएल और एमपीपीजीसीएल ने ज्वाइंट वेंचर कर 660 मेगा वाट की यूनिट लगाई जा रही है जल्द ही वैसा ही हमारे यहां डब्ल्यूसीएल और एमपीपीजीसीएल का ज्वाइंट वेंचर कर यूनिट लगाना चाहिए ताकि क्षेत्र की रौनकता बनी रहे और स्थानीय श्रमिकों एवं ग्रामीणों को रोजगार के लिए सारणी छोड़कर अन्य जगह नहीं जाना पड़े हमारे सारणी शहर का अपना एक अलग महत्व है यह उर्जा नगरी है, यह बाबा मठारदेव के पवित्र नगरी है, और यह जिले की आर्थिक राजधानी भी है

सारणी की गरिमा को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है

Related posts

दामजीपुरा मंडल पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष पंकज आर्य ने घोषित की कार्यकारिणी

asmitakushwaha

नगर परिषद में दुकानों की आरक्षण प्रक्रिया हुई

Ravi Sahu

प्रातः भ्रमण के बहाने नपा अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने टटोली व्यवस्था की नब्ज अचानक .. सुबह पहुंचे नगर परिषद कार्यालय

Ravi Sahu

45 दिन चले पुलिस समर कैंप का हुआ समापन ,400 से अधिक महिलाएं एवं बच्चे रहे शामिल

Ravi Sahu

सावलमेंढा बना अभाविप का सम्पर्क केंद्र छात्र हितो पर डाला गया प्रकाश*

rameshwarlakshne

भैंसदेही विधानसभा के भाजपा पंचायत जनप्रतिनिधियो का प्रशिक्षण वर्ग भीमपुर में संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment