Sudarshan Today
जबलपुर

मोबाईल एसेसिरिज का व्यवसाय करने वाले से एक्सिस सवार लुटेरों ने 24 लाख 20 हजार रूपये छीने,

सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव की रिपोर्ट

जबलपुर : शहर एवं देहात मे नाकेबंदी कराकर की जा रही लुटेरों की तलाश । थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी ने बताया कि अमखेरा रोड पर लूट होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ राजकुमार तिवारी उम्र 39 वर्ष निवासी काली मंदिर के पास मदनमहल ने बताया कि वह मोबाईल एसेसीरिज का धंधा करता है, मोबाईल एसेसिरिज का सामान लेने दिल्ली जाता है, एवं दिल्ली से सामान जबलपुर लाकर मोबाईल दुकानो में आर्डर के अनुसार डिस्ट्रीब्यूट करता है। आज दोपहर 3-30 बजे जयंती काम्पलैक्स स्थित मोबाईल दुकानदारों से 24 लाख 20 हजार रूपये मोबाईल एसेसरीज माल खरीदने दिल्ली जाने हेतु लेकर इकट्ठा कर एक काले रंग के बैग में रख लिया, रिप्लेसमेंट के 12 से 15 डिब्बे भी उसी बैग में रखे थे । बैग को उसने अपनी पैशन मोटर सायकिल एमपी 20 एमडी 3578 मे सामने हैण्डल पर रखकर मोटर सायकिल चलाकर मालवीय चौक, फुहारा,कमानिया, मिलौनीगंज गोहलपुर होते हुये अमख्ेारा रोड पर अपनी मुंह बोली बहन के घर जा रहा था। शाम लगभग 4 बजे जैसे ही अमखेरा रोेड पर भरत यादव के घर के सामने रोड पर पहुंचा तभी एक ब्लू कलर की बिना नम्बर की एक्सिस जिसमे 2 लडके सवार थे आये एवं उसके दाहिने तरफ वाहन सटाकर मोटर सायकिल के हैण्डिल पर रखा हुआ रूपयों एवं सामान से भरा हुआ काले रंग का बैग खींचते हुये छीनकर खजरी बाईपास रोड तरफ भाग गये। उसने दोनेा का पीछा किया लेकिन पकड नहीं पाया। एक्सिस सवार दोनों युवकों की उम्र 22- से 26 वर्ष होगी । घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा तत्काल शहर एवं देहात मे नाकेबंदी करायी गयी ।तथा सरहदी जिले कटनी, दमोह,नरसिंहपुर, सिवनी, मण्डला,उमरिया, डिण्डोरी के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये नाकेबंदी कराने हेतु बताया गया। वहीं सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर अखिलेश गौर, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल प्रसाद खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध संजय कुमार अग्रवाल, तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर,सिद्धार्थ बहुगुणा स्वयं भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने घटित हुई घटना के सम्बंध में राजकुमार तिवारी से विस्तृत चर्चा करते हुये लुटेरों के सम्बंध मे पतासाजी करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे के माध्यम से सर्च करने हेतु भी आदेशित किया गया। प्रमुख तिराहे चौराहे पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के माध्यम से कन्ट्रोलरूम द्वारा फुटेज खंगालेते हुये एक्सिस सवार लुटेरों के सम्बंध में पतासाजी की जा रही है। लुटेरों के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुराग लगे है जिसकी तस्दीक की जा रही है। क्राइम ब्रांच सहित कई टीमों को थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पताशाजी हेतु लगाया गया है

Related posts

कैंट विधानसभा में घर-घर चलो अभियान का हुआ जोरदार आगाज

Ravi Sahu

कचड़े के ढ़ेर से सजी नेकी की दीवार , नगर निगम अधिकारियों ने ली कुंभकरणीय नींद

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जबलपुर नगर आगमन पर किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

समयाग्रस्त कर्मचारियों को राहत प्रदान की जावे मांग निर्वाचन राष्ट्रीय कार्य है तो लोकसेवक निर्वाचन आयोग की धरोहर

Ravi Sahu

पूर्व मंत्री व उनकी पत्नी के खिलाफ क्यो नही हुई FIR

asmitakushwaha

ट्रांसपोर्टर्स के हित में कार्य करना काँग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ का उद्देश्य प्रदेश की कार्यकारिणी में जबलपुर का दबदबा

asmitakushwaha

Leave a Comment