Sudarshan Today
जबलपुर

“एन.एस.एस. मुक्त इकाई के स्वयंसेवक करेंगे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज़

सुदर्शन टुडे जबलपुर सम्भागीय ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता शिवानी बेन की रिपोर्ट

जबलपुर/आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निर्देशालय भोपाल एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सेवा योजना मुक्त इकाई रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा 12 जुलाई से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आगाज़ करेंगे| जिसमें 15 अगस्त 2022 तक मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवक लोगो को प्रेरित करेंगे|

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्र एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर अशोक कुमार मराठे के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई डॉ.देवांशु गौतम के नेतृत्व में तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होंगा| इस सम्बन्ध में कार्यक्रम संयोजक डॉ.देवांशु गौतम ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को समस्त भारत वर्ष में भारतवासियो द्वारा अपने-अपने घरों में तिरंगा फैलाने के उद्देश्य से आगामी दिवसों विभिन्न कार्यक्रमो जैसे व्याख्यान माला का आयोजन किया जाएगा| इसके साथ हम सब लोगों को प्रेरित करनें के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन कार्यक्रमो का आयोजन करेंगे| संपूर्ण भारत वर्ष में हर व्यक्ति,हर परिवार अपने घर पर अपने देश की आन,बान,शान और गर्व का प्रतीक तिरंगा लहराएगा जो कि प्रत्येक भारतीय के लिए बहुत ही गौरव का क्षण होगा| बस अब समस्या यहां है कि बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि तिरंगे के ध्वजारोहण तथा ध्वजा अवरोहण (प्रोटोकॉल) अर्थात उसे फहराने और उसे उतारने की प्रक्रिया से अनभिज्ञ है अब यहां पर जिम्मेदारी शुरू होती है हमारी अर्थात हर रा.से.यों. के स्वयंसेवक की यदि हम सभी रा.से.यों. परिवार के सदस्य अपने घर से शुरुआत करते हुए अपने मोहल्ले,क्षेत्र गांव, जिले और आसपास के सभी क्षेत्रों में जहां जहां तक हम पहुंच सकते हैं,लोगों को घर-घर तिरंगा अभियान के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें ध्वजारोहण और ध्वज अवरोहण की जानकारी व प्रोटोकॉल समझाते हुए उनका सहयोग करें ताकि 15 अगस्त 2022 को पूरे देश के हर एक घर पर तिरंगा बड़ी आन, बान, शान और गौरव के साथ लहराए| हमारे सभी एन एस एस के स्वयंसेवक इस मुहिम पर कार्य करेंगे ताकि आने वाले 1 माह के भीतर हम अपने क्षेत्र के सभी लोगों को इस हेतु जागरूक कर तैयार कर सके साथ ही उन्होंने सभी आम जन से निवेदन है किया कि वे स्वयं व अपने अन्य साथियों को भी इस के लिए प्रेरित करें कि वह भी इस अभियान में अपना योगदान दें| और यदि ध्वजारोहण एवं ध्वज अवरोहण संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी व सहयोग की जरुरत होंगी तो हमारी पूरी टीम उनका सहयोग करेंगी । कार्यक्रम के आयोजन में स्वयंसेवको में प्रशांत चापेकर,रोशन प्रजापति,अरविन्द कुमार लोधी,सुबेन्दु मन्ना,अमित शिवहरे,सुयश श्रीवास्तव,अंकित लखेरा,मोहम्मद हसनैन बेग,अंचल मिश्रा,आशुतोश मेहरा,भगवानदास साहू,शिखा पाराशर,दीक्षा वर्मा,मौसमी गौतम निखिल गुप्ता,शिवानी चतुर्वेदी,आदि सहभागिता करेंगे|

Related posts

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2022 के द्वितीय चरण में आज दिनाॅक 1 जुलाई 2022 को हो रहे मतदान को दृष्टिगत रखते हुये

Ravi Sahu

इंडियन ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव मुकेश साहू 5 डान ब्लैक बेल्ट से हुए सम्मानित

Ravi Sahu

कुत्ते को मारने से मना करने पर पड़ोसी ने चाचा भतीजे पर धारदार हथियारों से किया प्राणघातक हमला , आरोपी हुए फरार

Ravi Sahu

अंधी हत्या का चंद घंटो में हुआ खुलासा, आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

Ravi Sahu

कचड़े के ढ़ेर से सजी नेकी की दीवार , नगर निगम अधिकारियों ने ली कुंभकरणीय नींद

Ravi Sahu

किकेट का सट्टा खिलवाने वाले 2 शातिर सटोरिये राहुल चन्ना एवं संदीप जैन पुलिस गिरफ्त में

Ravi Sahu

Leave a Comment