Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

कुशवाह समाज की छात्राओं ने किया समाज का नाम गौरान्वित वही किया समाज ने सम्मानित

राजपुर से राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

राजपुर-: क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन राजपुर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का क्षत्रिय कुशवाह समाज राजपुर प्रभाग द्वारा 19/06/2022 को कुशवाह समाज इकाई अंजड़ में प्रभाग की बैठक में सम्मानित किया गया था। जिसमे ऐसे विद्यार्थी जिन्होने कक्षा 10वी में अच्छे प्रतिशत लाये वह इस प्रकार है जिसमे दिव्यांशी लोनारे 88.2%,प्रज्ञा सुरानीय 86.2%,कार्तिक मईगाले 80.8%, रिया मईगाले 80.8%, और कक्षा 12 वी में सिद्धि सुरानिया 87.4% व साक्षी कुशवाह 81% प्रतिशत प्राप्त किये। जिनका क्षत्रिय कुशवाह समाज अध्यक्ष नानेश चौधरी राजपुर की स्थानीय इकाई द्वारा भी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। क्षत्रिय कुशवाह समाज संगठन इन छात्र-छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना करता है। नगर में क्षत्रिय कुशवाह समाज युवा संगठन की सोहन (सोनू) कुशवाह को नगर अध्यक्ष , रविंद्र साद उपाध्यक्ष, आकाश रायक उपाध्यक्ष वही रजनीश कुशवाह महामंत्री ओर रितेश मग्गर नगर सह मंत्री, विनोद कुशवाह कोषाध्यक्ष, कुणाल चौधरी बलदेव साद, अंकित लोनारे, राकेश बेडावरे ,तरुण कुशवाह सचिन कुशवाह, लखन गनवानी को संगठन मंत्री साथ ही जय रायक, गणेश सोलंकी, जितेंद्र सोलंकी ,रविंद्र कुशवाह, शुभम सूरानिया, पंकज पंचोले , लखन कुशवाह को प्रचार मंत्री एवं वहीं संजय सुरानिया एवं वीरेंद्र लोनारे को मीडिया प्रभारी ,और अमन कुशवाह , योगेंद्र कुशवाह, संतोष कुशवाह, अविनाश कुशवाह,शुभम पंचोले, सावन कुशवाह सदस्य द्वारा सम्मानित किया है।

Related posts

ट्रक में घुसी कार, पति-पत्नी, बेटे समेत 4 की मौत:फैमिली संग हिमाचल घूमने गया था भीलवाड़ा का यार्न कारोबारी, लौटते समय हादसा

Ravi Sahu

जिला कांग्रेस कार्यालय में भरे गये नारी सम्मान योजना के फार्म नारी सम्मान योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी-डॉ.बलवीर तोमर

Ravi Sahu

मुन्नी बाई का निधन

sapnarajput

ग्राम पीपलौदी में पाटीदार समाज का हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन

Ravi Sahu

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना खरगोनजिले में मिलन समारोह आयोजित*

Ravi Sahu

कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस को जिताने के लिए दिया ये खास गुरु मंत्र

Ravi Sahu

Leave a Comment