Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

भारतीय सेना में सेवा देकर रविवार 30 साल बाद नगर में पहुंचे सूबेदार का नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत*

*भारतीय सेना में सेवा देकर रविवार 30 साल बाद नगर में पहुंचे सूबेदार का नगरवासियों ने किया जोरदार स्वागत*


*सुबेदार ने कहा बच्चों को देशसेवा ओर व्यवसाय चुनने के लिए आर्मी से बढकर कोई ओर काम हो नहीं सकता*

*अग्निपथ के बारे में कहा इससे बढकर युवाओं के लिए कोई अन्य मौका देश सेवा के लिए नहीं है*

अंजड-
भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होकर 30 साल बाद अंजड लौटे सूबेदार बलिराम यादव का यादव समाज ओर अन्य गणमान्यजन ने अस्पताल चौक में गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया,तो वहीं उनकी बहन गंगा देवी यादव ने आरती उतारकर ओर मुंह मिठा करवाकर पत्नी कोमल यादव के साथ खुली जिप में बैठाया, इस दौरान पुरा माहौल देश भक्ति के रंग में रंग गया।तो वहीं उन्हें हार पहनाने ओर सेल्फी लेने वाले लोगों का तांता लगा रहा।तो वहीं इस दौरान पुर्व में रिटायर्ड आर्मी के जवान भी उनके आगमन पर मौजूद रहे। बलिराम यादव
मूलतः गोपालपुरा (कसरावद) निवासी है जो कि बिते तिन सालों से अंजड में निवास करने लगे हैं,जो कि स्थानीय ओमप्रकाश यादव के भांजे जवाई होकर अब अंजड के ही निवासी बन चुके हैं। यादव समाज व युवा संगठन ने स्वागत समारोह आयोजित करके सेना के सूबेदार का अभिनंदन किया। सेना से रिटायर होने के बाद पहली बार नगर में पहुंचे जवान का सहपत्नी (कोमल यादव) के साथ बैठाकर गाजे-बाजे के साथ पूरे नगर में फूल माला से सजी खुली जीप में बैठाकर जुलूस निकाला गया. लोगों ने फूलों की वर्षा करते हुए जवान के प्रति आभार प्रकट किया, इस बीच पूरा नगर भारत माता के जयकारे से गूंजता रहा।
सूबेदार के अंजड नगर में पहुंचने पर सबसे पहले अस्पताल चौक पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद गणेश मंदिर प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सुबेदार बलिराम यादव के स्वागत के साथ ही कोरोना काल में रिटायर्ड हुए सैनिकों का भी सम्मान किया गया, फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
सुबेदार बलिराम यादव ने सन 26 अगस्त 1992 में जॉइन की थी सेना की नौकरी
मिलनसार एवं मेहनती जवान ने अखनूर-झारखंड, जालंधर-पंजाब, मेरठ-यूपी, दमनदीप-पश्चिम बंगाल, बैंगलोर,योल कैंप- हिमाचल प्रदेश, मिस मारी-असम, बरेली- उत्तर प्रदेश, कोटा-राजस्थान, कारगिल- लेहलद्दाख, अमृतसर- पंजाब, बेंगलुरु- कर्नाटक अन्य जगहों पर अपनी सेवाएं प्रदान की वहीं 30
वर्ष तक भारतीय सेना में रहे. उन्होंने वर्ष 1992 में सेना की नौकरी सुबेउ में जॉइन की थी. वे समस्त समस्त समाजजनों व नगर वासीयों से मिलकर खुश व भावुक नजर आये 30 साल देश के अलग-अलग राज्यों की सीमाओं पर तैनात रहते हुए कठिन परिस्थितियों में उन्होंने देश की सेवा की।

अग्निपथ योजना को लेकर रिटायर सैनिक ने रखे अपने विचार,कहा 4 वर्ष बाद भी अन्य सेवाओं के लिए मिलेगा अग्निपथ योजना के अनुभव का लाभ—

देशभर में चर्चित अग्निपथ योजना के बारे में सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए थे जिसके बाद रिटायर सैनिक बलिराम यादव ने बताया की सरकार की यह बहुत ही अच्छी योजना है जिसमें 4 साल तक उन्हें सेवा का मौका दिया जा रहा है इसके बाद भी कई सेवाओं में अग्निपथ योजना के अनुभव को देखते हुए वह कार्य कर सकते हैं। उन्होंने बताया की अग्निपथ योजना में युवा अपने भविष्य को असुरक्षित ना समझे विभिन्न सेवा में अनुभव का लाभ भी मिल सकता है।

इस दौरान सैनिक बोर्ड के जिलाध्यक्ष द्वारा अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया एक बार अवश्य सैनिक शामिल होकर अपने देश की स्थिति को जाने—
इस दौरान अंजड पहुंचे सैनिक बोर्ड के जिलाध्यक्ष विजय चौहान ने अग्नीपथ योजना को एक शुभ अवसर बताते हुए कहा देश के युवाओं को एक बार अपने देश को जानने एवं स्वयं की आर्थिक स्थिति को सुधारने का अवसर प्राप्त हुआ है। देश के युवाओं को 4 साल तक सेवा करते हुए अपने देश की समस्याओं और स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त होगी उन्होंने युवाओं से अपील भी की है कि अधिक से अधिक संख्या में अग्नीपथ योजना में भाग लेकर स्वयं निर्णय लें।

Related posts

खरगोन जिले के रतनपुरमे 328 रोगियों का स्वास्थ परिक्षण कर आयुर्वेद औषधि का किया वितरण

Ravi Sahu

भारतीय किसान संघ द्वारा नहर के पानी से क्षेत्र के तालाब को भरने की मांग को लेकर सोपा ज्ञापन।

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश में मुख्य मंत्री किसे बनाएंगे? देखें बीजेपी प्रवक्ता का जवाब

Ravi Sahu

चालान नही काटकर बिना हेलमेट गाड़ी चालक की दी गई समझाइश

Ravi Sahu

सबको साथ लेकर चलना सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर की पहचान- कलेक्टर सभी के सहयोग से परिवार की तरह हुआ महसूस- अपर कलेक्टर सेवा निवृत्त पर अपर कलेक्टर को दी गई भावभीनी विदाई

Ravi Sahu

माईसेम सीमेंट दमोह द्वारा प्रायोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment