Sudarshan Today
निवाडी

पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण हुआ पुनर्मतदान

25 जून को मतदान के दौरान बैलट पेपर फटने के कारण पूरा पुनर्मतदान

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विनवारा ग्राम में पुनर्मतदान के दौरान शांति का माहौल बना रहा, 25 जून को हुए मतदान के दौरान दोपहर करीब 2:30 बजे कुछ लोगों द्वारा मतदान केंद्र 80 पर सिर्फ जनपद सदस्य हेतु किए जा रहे मतदान के साथ छेड़छाड़ के उद्देश्य से पीठासीन अधिकारी के साथ झूमाझटकी कर बैलट पेपर छीन लिए गए थे, जिसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए, जनपद सदस्य के दोनों प्रत्याशियों के द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर तरुण भटनागर ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भेजी, तब चुनाव आयोग द्वारा मतदान क्रमांक 80 पर पुनर्मतदान के लिए आदेशित किया गया, जिसकी आज पुनर्मतदान किया गया। मतदान क्रमांक 80 पर 724 मतदाताओं को मतदान करना था जिसमें 364 पुरुष एवं 360 महिलाएं सम्मिलित हैं, तेज गर्मी के दौरान महिला एवं पुरुष मतदाता लाइन बनाकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए, करीब 4:00 बजे तक चले इस मतदान में 295 पुरुष एवं 279 महिलाओं सहित कुल 574 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया जिसका 79.28 प्रतिशत रहा। इस पुनर्मतदान में भारी पुलिस बल की चाक-चौबंद के कारण शांति व्यवस्था बनी रही, रिटर्निंग ऑफिसर राकेश सिंह मरकाम, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह डाबर एसडीओपी आशुतोष पटेल, थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक बृहस्पति कुमार साकेत, शाहिद खान, आरक्षक राजेश सिंह चौहान, हरिमोहन यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

तेज गर्मी में पानी के लिए एक हैंडपंप के सहारे बैठे रहे मतदाता

विनवारा ग्राम में हुए इस पुनर्मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सुबह से ही मतदाता लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान कर रहे थे, दोपहर में तेज गर्मी में मतदाताओं को पीने के पानी के लिए पंचायत भवन के बाहर लगा हैंडपंप सहारा बना रहा जिसका उपयोग कर मतदाता पानी पीते रहे, हालांकि बीच-बीच में वहां घूम रहे एजेंट स्थानीय निवासियों के घर से बोतलों में भी पानी भरकर मतदान में लगे कर्मचारियों की भी पीने की पानी की व्यवस्था बना रहे थे।

Related posts

विधायक अनिल जैन की पत्नी निरंजना जैन की जनपद अध्यक्ष पद पर एकतरफा जीत से समर्थकों में खुशी का माहौल

Ravi Sahu

बच्चियों को दी जा रही है आत्मरक्षा निशुल्क ट्रेनिंग , नगर की कोई भी बच्ची ले सकती है ट्रेनिंग

Ravi Sahu

महिला सुरक्षा को लेकर दिव्य संस्कार महिला मंडल ने एक्सपर्ट द्वारा स्कूल के बच्चों को कराया जागरूक लाड़ली लक्ष्मी योजना से बच्चियों का हो रहा है चौमुखी विकास -मनोज नायक

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन में निवाड़ी जिला पिछड़ा तीसरे नंबर से पहुंचा आठवें पायदान पर

Ravi Sahu

निर्विरोध चुनी गई निवाड़ी जिले की पहली जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज प्रेमचंद्र राय बनी पहली जिला पंचायत अध्यक्ष

Ravi Sahu

टीएल बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा में शिकायतों के निराकरण के दिए आदेश हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन के निर्देश किए जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment