Sudarshan Today
रायसेन

21 जून मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सॉची बौद्ध स्तूप परिसर में जिले के दो हजार से अधिक लोग करेंगे योग

चंद्रेश जोशी सूर्य दर्शन टुडे रायसेन

रायसेन। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून मंगलवार को रायसेन जिले में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बौद्ध समूह सॉची में भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के राज्य मंत्री भानू प्रताप सिंह की उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल तथा डीएफओ अजय कुमार पाण्डेय ,डीईओ एमएल राठौरिया ,डीपीसी सीबी तिवारी, जिला खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी फुटबाल के मास्टर कोच वीएस बुंदेला की उपस्थिति में सॉची स्तूप परिसर में सामूहिक योगाभ्यास किया गया। । इस दौरान जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा भी उपस्थित रहेगे। योगाभ्य भारत सरकार द्वारा जारी पल-प्रतिपल कार्यक्रम के अनुसार 21 जून मंगलवार को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम स्थल बौद्ध स्तूप साँची परिसर पर सभी सहभागी उपस्थित होंगे ।और इसके बाद केन्दीय मंत्री तथा अतिथियों का संबोधन होगा। मंगलवार को सुबह 6.30 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का प्रसारण होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रातरू 7 बजे से योगाभ्यास होगा।    योग का व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक जीवन पर प्रभाव योग भावना के भंवरों का प्रतिकार है। इसमें जीवन का हर पहलू शामिल है। यह सदभाव बनाने के लिये दुनिया के साथ जुड़ाव को बढ़ावा देता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है और मानसिक शांति लाता है। इस प्रकार हमारी आंतरिक प्रकृति के साथ योग तालमेल बिठाने में मदद करता है। महर्षि पतंजलि ने योग को मन के संशोधनों के दमन के रूप में परिभाषित किया है। योग व्यक्ति के मन, ऊर्जा और भावनात्मक स्तरों पर काम करता है। इस प्रकार योग मनुष्य के शारीरिक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देता है। इसी वजह से दुनिया में 21 जून 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई।.

 

 

Related posts

नपा के अंदर चल रही थी पीआईसी बैठक बाहर कांग्रेसी पार्षदों ने शहर में व्याप्त जल संकट को लेकर फोड़े मटके जताया विरोध 

Ravi Sahu

हिंदू अगर समर्थ होगा तो निश्चित रूप से भारत देश समर्थ शक्तिशाली बनेगा

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री यूथ इंटर्नशिप योजना हेतु अब 30 दिसम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

Ravi Sahu

संस्कार सेना के जिला अध्यक्ष बबलू वर्मा होंगे वार्ड क्रमांक 13 से निर्दलीय प्रत्याशी

asmitakushwaha

भुजरिया मिलन एवं रंगारंग लेंहगी का आयोजन अतिथियों ने पचोरी के अध्यक्षों का स्वागत कर ऑस्कर वितरित किए श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन द्वारा आयोजन किया गया

asmitakushwaha

स्लग-02 मरीज की मौत बाद जिला अस्पताल में फिर मचा हंगामा ,गुस्साई भीड़ ने हाइवे पर नारेबाजी कर किया चक्काजाम

Ravi Sahu

Leave a Comment