Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

नपा के अंदर चल रही थी पीआईसी बैठक बाहर कांग्रेसी पार्षदों ने शहर में व्याप्त जल संकट को लेकर फोड़े मटके जताया विरोध 

 

रायसेन। शहर में पिछले 2 दिनों से लगातार जल संकट का माहौल बना हुआ है ।लोगों के घरों के नल की टोटी पानी सप्लाई के अभाव में सूख चुकी है। जिससे पानी की भारी किल्लत बनी हुई है ।इतना ही नहीं शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते पानी की किल्लत से देवी भक्त भी हैरान परेशान हैं ।लेकिन उनकी समस्या बसुनने वाला कोई नहीं है ।नगर में व्याप्त जल संकट को लेकर नगरपालिका के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी खामोश बने हुए हैं। तमाम पानी की किल्लत की उलझन को लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष चेंबर में पीआईसी की बैठक भाजपा पार्षदों के साथ नपाध्यक्ष सविता सेन की उपस्थिति में चल रही थी ।वही उसके बाहर नगर पालिका केसीएमओ सुधीर सिंह की मौजूदगी में जलसंकट से नाराज नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद प्रभात चावला के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी पार्षदों ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। खाली मटके सिर पर रखकर बाद में एक के बाद मटके फोड़ कर विरोध जताया। सूत्रों से बताया जाता है कि पीआईसी की बैठक में नपा अध्यक्ष सविता सेन के प्रतिनिधि जमुना सेन भी इसी की बैठक में नपाध्यक्ष की कुर्सी पर मौजूद रहे ।जिससे नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला सहित नगर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज अग्रवाल और सभी कांग्रेसी पार्षदों में इस मामले को लेकर और भी आक्रोश भड़क उठा।नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि शहर में नवरात्रि पर्व के चलते देवी भक्त जलसंकट से परेशान है ।नगरपालिका के जिम्मेदार अपने कर्तव्य से विमुख हो रहे हैं ।जल संकट से लोग परेशान हैं वहीं नगर पालिका विकास खाका बनाने की भूमिका तैयार कर रही।देवी भक्तों की पानी की समस्या को लेकर जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि ऐसा लगता है कि बिल्कुल गंभीर नहीं हैं।

Related posts

बड़वानी जिले के जुलवानिया में जिले के 15 गांव से बाल संरक्षण समिति और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ पहल जन सहयोग विकास संस्था के द्वारा दो दिवसीय समूह प्रशिक्षण , राजहंस हाटल पर हुआ आयोजन , 

Ravi Sahu

पीजी कॉलेज में होगा ऑनलाइन व्याख्यान

Ravi Sahu

कन्या महाविद्यालय में हुआ जिला महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Ravi Sahu

श्री सुरभि गौशाला में श्रीराम महायज्ञ आज से शाम 5 बजे वेत्रवती से सुरभि गौशाला तक निकलेगी शोभायात्रा

Ravi Sahu

रिटर्निंग अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों के साथ निर्वाचन कार्य से संबंधित की गयी समीक्षा

Ravi Sahu

जिले के कोतमा, रामनगर भालूमाडा , बिजुरी फुनगा में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम संपन्न पुलिस जन संवाद जन सुरक्षा का शंखनाद

Ravi Sahu

Leave a Comment