Sudarshan Today
रायसेन

भुजरिया मिलन एवं रंगारंग लेंहगी का आयोजन अतिथियों ने पचोरी के अध्यक्षों का स्वागत कर ऑस्कर वितरित किए श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन द्वारा आयोजन किया गया

चंद्रेश जोशी सुदर्शन टुडे रायसेन

भुजरिया मिलन एवं रंगारंग लहंगी का आयोजन अतिथियों ने लहंगी मण्डली के अध्यक्षों का स्वागत कर पुरस्कार वितरित किए ।श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन द्वारा यह जोरदार आयोजन किया गया

रायसेन।रायसेन हर वर्ष की तरह इस साल भी श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन के बैनर तले गुरुवार को दोपहर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार यादव के निवास के सामने न्यू मार्केट में रंगारंग भुजरिया मिलन एवं लहंगी का अनूठा आयोजन किया गया। जिसमें जिला मुख्यालय के आसपास के गांवों की लगभग पांच लहंगी मंडली ने हिस्सा लिया ।लहंगी के कलाकारों ने डंडे हाथों में डंडा लेकर कदमताल मिलाते हुए सावन गीतों और राष्ट्रीय तिरंगा मध्यप्रदेश गान का शानदार प्रदर्शन किया गया। ढोलनगाडों ढपलों की थाप पर देंगी के युवा बड़े कलाकार जमकर झूमे नाचे इस आयोजन के मुख्य अतिथि युवा नेता मुदित शेजवार विशेष अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जमुना सेन श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पति राम प्रजापति ,राजकुमार यादव रायसेन नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,,पार्षद रबी यादव , प्रभात राज चावला ,कैलाश ठाकुर संतोष साहू रायसेन व्यापार महासंघ के अध्यक्ष, अनिल चौरसिया संतोष लोधी,श्रीकांत खटीक राधेश्याम सेन मनोज यादव मामा,, राकेश मालवीय विजयराम लोहट एडवोकेट ,सूर्या सेन घनश्याम सराठे,राजू माहेश्वरी,गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट,संतोष नाविक, मोहन चक्रवर्ती ,बंटी चक्रवर्ती बबलू खान कैप माखनी आदि मंचासीन रहे।कार्यक्रम का संचालन मूलचंद कुशवाहा ,बारेलाल सूर्यवंशी ने किया।इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के युवा नेता मुदित शेजवार ने कहा कि त्यौहार हमें धार्मिक महत्व प्राचीन संस्कृति हिन्दू मुस्लिम सामाजिक एकता अखण्डता को कायम रखने की सीख देते हैं।इनसे हमे और खासतौर से युवा बच्चों को प्रेरणा और शिक्षा सीख लेना चाहिए ।कार्यक्रम में बीजेपी नेता जमना सेन, राजकुमार यादव अनिल चौरसिया और श्री हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष पतिराम प्रजापति ने भी विचार व्यक्त किए।मंचासीन अथितियों का श्री हिन्दू उत्सव समिति की ओर से हारफ़ूलों से स्वागत करते हुए उनका आभार माना।

5 लहंगी मंडलियों ने लिया हिस्सा…..

इस आयोजन में योगिता में हिस्सा लेने वाली गांव की 5 टीमों ने जोरदार लहंगे का प्रदर्शन किया बाद में मुंह करती थी मुझसे विवाद विशेष अतिथि जमुना सेन ने लेंगी मंडी के अध्यक्षों का फूल माला से स्वागत कर गोल्ड कप देकर पुरस्कृत किया लहंगी मंडलियों में सालेरा अमरावत वाजयाफ्त, सुंड ,नरापुरा की लहंगी टीम ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।इनमें सालेरा सियाराम लहंगी मण्डली के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार, उपसरपंच मेहरबान लोधी,सुंड टीम के अध्यक्ष दीवान सिंह बलवंत सिंह ,अमरावद वाजयाफ्त टीम के अध्यक्ष रीतेश यादव काशीराम यादव का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया।

Related posts

स्वास्थ्य मंत्री का जन्मदिन शुक्रवार 15 जुलाई को श्रीराम परिसर सागर रोड़ में भाजपाई धूमधाम से मनाएंगे, जन्मदिन की बधाई देने का लगा तांता

Ravi Sahu

जल संसाधन मंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री ने हलाली डेम का किया निरीक्षण

asmitakushwaha

श्री रामलीला मैदान में सीता स्वयंवर एवं परशुराम लक्ष्मण संवाद की हुई आकर्षक प्रस्तुति

Ravi Sahu

गैरतगंज में पीजी कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर विधार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन के बीच नारेबाजी के साथ फूंका पुतला 

Ravi Sahu

बगैर अनुमति के बोर के मालिक द्वारा किसानों के खेतों में बेरोकटोक कर रहा टयूबवेल उत्खनन

asmitakushwaha

भाजपा से जशवंत उर्फ बबलू मीणा बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष:

asmitakushwaha

Leave a Comment