Sudarshan Today
मध्य प्रदेशरायसेन

गैरतगंज में पीजी कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर विधार्थी परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन के बीच नारेबाजी के साथ फूंका पुतला 

 

रायसेन।तहसील मुख्यालय गैरतगंज में पीजी कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं संगठन के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन भी किया।मालूम हो कि गैरतगंज तहसील मुख्यालय पर शासकीय पीजी कॉलेज की कमी लंबे अरसे से महसूस की जा रही है।जिससे स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र छात्राओं को पीजी क्लास तक की पढ़ाई करने दूसरे बड़े शहरों की तरफ रुख करना पड़ता है।जिससे छात्रों और अभिभावकों की समय धन की बर्बादी हो रही है।जिले की गैरतगंज एक बहुत बड़ी तहसील है ।यहां के कॉलेज में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी अधिक है ।यहां के आसपास के गांव के विद्यार्थी भी पढ़ने आते है ।गैरतगंज में पीजी कॉलेज ना होने के कारण कुछ विद्यार्थी या तो रायसेन या सागर पीजी की पढ़ाई करने चले जाते है या फिर सिर्फ यूजी करके पढ़ाई छोड़ देते है ।जिनमे छात्राओं की संख्या अधिक है छात्र तो जैसे तैसे पढ़ने बाहर चले जाते है ।परंतु छात्राएं कई समस्याओं के कारण नही जा पाती और उनकी पढ़ाई यूजी तक ही रह जाती है

विधार्थी परिषद के जिला संयोजक अंकित पटेल शुभम उपाध्याय ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी लगातार कई दिनों से गैरतगंज शासकीय महाविद्यालय को पीजी करवाने की लेकर मांग कर रहे है। परंतु इस ओर शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया है।एबीवीपी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों में कई ज्ञापन दिए। परंतु ना ही प्रशासन इस ओर ध्यान देता है और न ही शासन।

एक तरफ हम शिक्षा में नए नवाचार की बात करते है ।वहीं दूसरी ओर शिक्षा व्यवस्था के लिए कोई प्रयास नहीं करते है । जब एबीवीपी के कार्यकर्ता और विद्यार्थियों ने इस विषय पर मांग उठाई तो गैरतगंज के तहसीलदार ने छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया था।उनके घरों पर फोन करके उनको धमकाया जा रहा है कि वो ज्ञापन और आंदोलन ना करें।

एबीवीपी के जिला संयोजक और जिला एसएफडी प्रमुख संयम सराठे का कहना है कि छात्रों की मांगो को उठाना गलत नही है। इसलिए गैरतगंज प्रशासन और तहसीलदार इस प्रकार का काम न करें नही तो कलेक्टर और तहसीलदार हालातों को संभाल नही पाएंगे।

यदि शासन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो एबीवीपी उग्र आंदोलन करेगी और इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Related posts

सिलवानी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान

Ravi Sahu

मौसम अपडेट:नौतपा के दो रोज पहले ही बदला मौसम बूंदाबांदी होने से 5 दिनों तक मिलेगी राहत,गुरुवार को नौतपों भारी उमस तपन से लोग बैचेन रहे

Ravi Sahu

मां नर्मदा जी के भक्त को दी शुभकामनाएं

Ravi Sahu

उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का एक दिवसीय रक्तदान-शिविर

asmitakushwaha

9 से 13 सितंबर तक ब्लॉकों में आयोजित होंगे पेसा नियम के प्रशिक्षण

Ravi Sahu

Leave a Comment