Sudarshan Today
राजपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजपुर जनपद सदस्य ,पंच, सरपंच में कितने फार्म आए और कितने हुए रिजेक्ट दी जानकारी -रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार सीमा कनेस

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर-: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद सदस्य सरपंच पंच हेतु 30 मई से 6 मई तक फार्म निर्देशन की प्रक्रिया के पश्चात 7 मई को समीक्षा के दौरान हुए थे कुछ फार्म रिजेक्ट वही 10 मई तक फार्म वापसी एवं चिन्ह वितरण का कार्य हुआ था इसी को देखते हुए रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार सीमा कनेश ने बताया कि
जनपद सदस्यों के लिए कुल 107 फार्म आये थे जिसमें 11 फार्म नाम वापसी हो गए थे जिसमें 96 फार्म बचे है वही सरपंच में 132 में फार्म आये थे जिसमें समीक्षा के दौरान 3 फार्म निरस्त हुए थे वही 54 फार्म वापसी हुए थे जिसमें 75 फार्म शेष है साथ ही पंच में 1153 वार्ड में कुल आवेदन प्राप्त हुए वह 1589 थे जिसमें समीक्षा के दोरान 7 निरस्त हुए थे वही 47 फार्म नाम वापसी हुए थे साथ ही कुल 1535 शेष है वही चिन्ह वितरण का कार्य पूर्ण हो चुका है जिले के आदेश के बाद दिए जाएंगे वही कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 695 पंच निर्विरोध घोषित हुए है ।

Related posts

गुरु अर्जन देव के शहिद दिवस पर आज गवाघाटी पर सिख समुदाय व खालसा दल के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भी चने और छबिल कि प्रसादी वितरण किया गया

Ravi Sahu

राजपूर सड़क किनारे अचानक गिरा पेड़ सड़क से गुजर रहे परिवार को लिया चपेट में वृद्ध महिला सहित मासूम को आई चोट 

Ravi Sahu

15 गावों के 400 कावड़िए आस्था और विश्वास की कावड़ उठा निकले 5 दिवसीय श्रद्धा पैदल यात्रा पर ओंकारेश्वर

Ravi Sahu

लायन्स क्लब व पुलिस ने किया स्कूली बच्चो को जागरूक

Ravi Sahu

पावन श्रावण माह ने हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी साई बाबा की भव्य पालकी निकाली गई

Ravi Sahu

*राजपुर जनपद पंचायत कार्यालय में आज जनपद पंचायत की स्थाई समिति का किया गठन

Ravi Sahu

Leave a Comment