Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

15 गावों के 400 कावड़िए आस्था और विश्वास की कावड़ उठा निकले 5 दिवसीय श्रद्धा पैदल यात्रा पर ओंकारेश्वर

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

जुलवानिया :- बुधवार दिन की शुरूआत गांव में भक्तिमय माहौल के साथ हुई , पूरे गांव में डीजे की धून पर भगवान शिव के भजन व महाकाल की भक्ती के गीतों से मन आनंदित होता रहा । मौका था गांव से निकलने वाली आस्था और विश्वास की भव्य श्रद्धा पैदल कावड़ा यात्रा का । जिसके लिए यात्रा संयोजक – समिति सुबह से ही ओंकारेश्वर के लिए निकलने वाली यात्रा प्रारंभ की तैयारियों में जुटी हुई थी । यात्रा के पूर्व यात्रा संयोजक अजय यादव द्वारा गांव के डेब नदी स्थित मुक्तिधाम पर पौधरोपण किया गया । दशहरा मैदान से एकत्रित कावड़ियों के साथ शुरू हुई यात्रा का गांव में जगह – जगह स्वागत किया गया । पुलिस थाने के सामने स्थित मनकामनेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ बाबा की पूजा अर्चना व अभिषेक कर श्रद्धा पैदल कावड़ा में शामिल कावड़िए औंकारेश्वर के लिए रवाना हुए ।
यात्रा संयोजक अजय यादव ने बताया कि देश की सुख – समृद्धि , शांति व भाईचारे तथा देश में एक बार फिर बढ़ती कोरोना महामारी से निजात की कामना लिए यात्रा प्रारंभ की है । यात्रा का लगातार यह 15 वां वर्ष हैं तथा प्रशासन के पॉलीथिन प्रतिबंध का पालन करते हुए इस बार यात्रा में पॉलीथिन का उपयोग पूर्णतः बंद रहेगा । यात्रा में शामिल कावड़िए भोजन थाली व दैनिक उपयोग की वस्तुएं स्वयं साथ रख रहे हैं । यात्रा प्रभारी जीतू यादव ने बताया यात्रा में 15 गावों के 400 कावड़िए शामिल हुए हैं । 5 दिनी यात्रा 25 जुलाई सोमवार को औंकारेश्वर पहुंचेगी जहाँ भगवान औंकारेश्वर व ममलेश्वर का जलाभिषेक किया जायेगा । श्रद्धा पैदल कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी शामिल होकर एबी रोड़ बायपास तक गई । इस दौरान अंतर पटेल , दीपक शर्मा , अखिलेश साहू, गौरव शर्मा , गोलू यादव , आकाश यादव , शेखर परमार , जितेन्द्र माहुले , रवि महाजन , रंजीत परमार , सुरेश साहू , बबन यादव , मदन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे ।

Related posts

फिर सुलगने लगे घर घर मिट्टी के चूल्हे गैस के दाम बढ़ने से मजबूर है चूल्हा फूकने को

Ravi Sahu

महिला थाना प्रभारी प्रदीप बाल्मिक ने छात्र छात्राओं को बताया कि छोटे से बड़े अपराध पर नियंत्रण और निगरानी

Ravi Sahu

मोनिका का एक सप्ताह में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने के साथ ही पेंशन भी हुई स्वीकृति

Ravi Sahu

बम्होरी थाने में भी कैद हैं भगवान महादेव की जलहरी, शिवभक्तों ने उठाई आवाज शिवराज सरकार इन्हें भी कारागार से कराएं मुक्त

asmitakushwaha

*पहली बरसात बहा ले गयी पुलिया की ऊपरी सतह :- बोले ग्रामीण* *कौड़ी पंचायत के कौड़ी देव नाले पर बनी भ्रष्टाचार युक्त पुलिया

rameshwarlakshne

इंदौर इच्छापुर हाईवे पर इंदौर बस रोककर चालक और कंडक्टर से मारपीट रुपए लूटने का आरोप

Ravi Sahu

Leave a Comment