Sudarshan Today
कटनी

विरासन माता मंदिर कचनारी सहित मंदिर चोरी की चार अन्य वारदातों का ढीमरखेड़ा पुलिस ने किया खुलासा चांदी एवं सोने के आभूषण जप्त

राजेंद्र खरे कटनी

पुलिस अधीक्षक कटनी श्री सुनील कुमार जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन एवं एस. ड़ी. ओ. पी. स्लीमनाबाद श्रीमती मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा पुलिस द्वारा हाल ही में ग्राम कचनारी स्थित प्रसिद्ध विरासन माता मंदिर में हुई चोरी के साथ कुल चार मंदिर चोरियों का मामला खुलासा करते हुए मंदिर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है एवं पकड़े गए आरोपियों से मंदिर से चोरी किए गए चांदी एवं सोने के छत्र, मुकुट. हार, मला, करधन, कड़े आदि जप्त किए गए हैं

मंदिर चोरी के इन मामलों का हुआ खुलासा

विरासन माता मंदिर ग्राम कचनारी जिला कटनी के मुख्य पुजारी सुशील कुमार गर्ग पिता रोहिणी प्रसाद गर्ग उम्र 70 साल निवासी ग्राम लालपुर थाना ढीमरखेड़ा के द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 12 एवं 13 जुलाई 2022 की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के द्वारा मंदिर में रखी दान पेटी को उठाकर ताला तोड़ कर दान पेटी से दान की नगद राशि चोरी कर ली गई है जिस पर थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 242 / 22 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई। टी.आई. ढीमरखेड़ा अरविंद जैन एवं चौकी प्रभारी सिलोड़ी उपनिरीक्षक हरवचन सिंह के द्वारा पुलिस स्टाफ के साथ लगातार मंदिर चोरी के अज्ञात आरोपियों की पता शादी के लिए क्षेत्र में सक्रिय सभी संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जो हनी राय उर्फ ऋषभ राय पिता बसंतराय उम्र करीब 23 साल निवासी बस स्टैंड सिलोड़ी, संजीव उर्फ़ संजू कुमार कोल पिता मुन्ना कोल उम्र करीब 22 साल निवासी जंगल चौकी मोहल्ला सिलोड़ी, राहुल साहू उर्फ़ चुहिया पिता रामलाल साहू उम्र 18 साल निवासी सिलोड़ी एवं नानू उर्फ महेंद्र यादव पिता इंद्रपाल यादव उम्र 25 साल निवासी ग्राम चौरई थाना कुंडम जिला जबलपुर से मंदिर से चोरी किए गए दान पेटी के रुपए एवं वारदात में प्रयुक्त लोहे की रॉड आदि जप्त की गई। पकड़े गए उक्त चारों आरोपियों से मंदिर चोरी की तीन अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है। विरासन माता मंदिर कचनारी के तत्कालीन पुजारी पंकज कुमार दुबे पिता अंगद प्रसाद दुबे उम्र 29 साल निवासी ग्राम पाली के द्वारा दिनांक 10 एवं 11 नवंबर 2020 की दरमियानी रात मंदिर का ताला तोड़कर देवी माता के गले के हार करधन मोती की माला की चोरी की रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेड़ा में अपराध क्रमांक 208 / 20 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान का खुलासा किया गया है। इसी तरह संदीप श्रीवास्तव पिता विजय श्रीवास्तव उम्र 31 साल निवासी सिलोड़ी के द्वारा सिलोड़ी के छोटी मढ़िया मंदिर से ताला तोड़कर चांदी का मुकुट, छत्र एवं मंगलसूत्र चोरी जाने की रिपोर्ट पर थाना ढीमरखेड़ा पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 265 /21 धारा 457, 380 भारतीय दंड विधान की वारदात का भी खुलासा हुआ है। साथ ही पुष्पेंद्र कुमार राय पिता वृंदावन राय उम्र 43 साल निवासी गल्ला मंडी रोड सिलोड़ी के द्वारा दिनांक 16 एवं 17 अप्रैल 2022 की दरमियानी रात श्री राधा कृष्ण मंदिर सिलोड़ी से मंदिर का ताला तोड़कर मुकुट, बंशी, कड़े, पायलपेंडेंट चोरी किए जाने की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध क्रमांक 119 / 22 धारा 457 380 भारतीय दंड विधान की वारदात का भी खुलासा किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से अब तक जप्त किया जा चुका है।

पुलिस द्वारा जप्त सामग्री

मंदिर चोरी के गिरफ्तार आरोपियों से अब तक कुल 4 मंदिरों से चोरी किए गए चांदी का छत्र एक, चांदी के मुकुट 3 चांदी का हाफ करधन एक, चांदी का एक हार, चांदी का एक मंगलसूत्र, चांदी की पायल 3 जोड़ी, चांदी की बांसुरी दो एवं चांदी के कड़े दो एवं नगदी 6000 रुपए जप्त किए गए। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा मंदिरों में चोरी के लिए कुछ दिन पूर्व ही मंदिर में जाकर रेकी कर ली जाती थी और सीसीटीवी कैमरे को ध्यान में रखते हुए ही वारदात को शराब पीकर नशे में अंजाम दिया जाता था

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

सिलोड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र में लंबे समय से मंदिरों में चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे गैंग का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मंदिरों से चोरी गए पूजा के आभूषण सामग्री आदि जप्त करने में टी.आई. ढीमरखेड़ा अरविंद जैन, चौकी प्रभारी सिलोड़ी उप निरीक्षक हरवचन सिंह, सहायक उपनिरीक्षक जयचंद उइके, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुडापे , प्रधान आरक्षक मंगल विश्वकर्मा ( बैच नंबर 358 ) प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास ( बैच नंबर 413), आरक्षक पंकज सिंह (बैच नंबर 608), आरक्षक अजय सिंह (बैच नंबर589), आरक्षक पवन राज( बैच नंबर 294) एवं आरक्षक अमित शुक्ला (बैच नंबर 732) के द्वारा कड़ी मेहनत कर सराहनीय कार्य किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन ( भारतीय पुलिस सेवा ) द्वारा टी.आई. ढीमरखेड़ा चौकी प्रभारी सिलोड़ी और उनकी टीम को मंदिर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और आरोपियों को पकड़ने पर पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है। सुप्रसिद्ध विरासन माता मंदिर, पाली कचनारी से जुड़े समस्त धर्मावलंबियों एवं क्षेत्र की समस्त आम जनता ने ढीमरखेड़ा पुलिस की सराहना की है।

Related posts

प्रस्फुटन समितियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न अधिकारियों और समाजसेवीयों ने दी आवश्यक जानकारी, समिति सदस्यों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र 

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत परसेल के निर्विरोध उपसरपंच चुने गए नरेंद्र साहू

asmitakushwaha

जिला जेल कटनी में महिला बंदियों हेतु 15 दिवसीय विशेष सौंदर्य प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

asmitakushwaha

ग्रामीणों ने एम पी ई बी कार्यालय में पहुंच जताया विरोध।।

asmitakushwaha

कलेक्टर ने नन्हवारा सेझा में आयोजित रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, समाधान के दिए निर्देश

Ravi Sahu

शताब्दी वर्ष महोत्सव पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment