राजपुर राहुल गुप्ता की रिपोर्ट
राजपुर-:साई बाबा की पालकी में शामिल भक्तों ने बाबा के भजनों ओर साई बाबा के जयकारों लगाते हुए आनंद लिया। वही यात्रा में बेंड बाजो के साथ ढोल ताशों पर भक्त थिरके । पलसूद रोड स्थित बाबा भीलट देव मंदिर से साई बाबा की सुबह 11 बजे पालकी निकाली गई जो पलसूद रोड से बस स्टैंड , दलाली मोहल्ला , गुजरी चोक , कलाली मोहल्ला , जुलवानिया रोड से होते हुए साई बाबा के मंदिर में पालकी यात्रा का समापन हुआ । बाबा के मंदिर में भक्तों द्वारा बाबा की महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई ।
पालकी यात्रा में श्रद्धा शबूरी मित्र मंडल के शुभम करील , हिमांशु करील ,कुलदीप करील , श्याम पनिहार , प्रीतम इंग्ले , अमन इंग्ले ,राहुल गुप्ता ,नकुल राठौड़ , संतोष मोरे , महेंद्र करील उपस्थित थे ।