Sudarshan Today
देश

रोटरी क्लब ने विभिन्न प्रतियोगितायें आयोजित कर विजेताओं को किया सम्मानित

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

 

रोटरी क्लब द्वारा सावित्री बाई फुले शासकीय स्कूल में चल रहे ग्रीष्म कालीन शिविर में भाग ले रहे करीब 250 खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु इस वर्ष कई प्रतियोगिताऐ आयोजित करवाई। जो कि मंगलवार 23मई सुबह से शुरू होकर 25 मई तक चली। इन प्रतियोगिताओ में करीब 250 खिलाड़ियों ने कैरम , शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन ,निबंधलेखन में भाग लिया। बच्चो में प्रतियोगिताओं में भाग लेने को लेकर जबरदस्त उत्साह नजर आया।आज दिनांक 26/05/2023 शुक्रवार को रोटरी क्लब ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवम शील्ड से जिला खेल कूद अधिकारी गोपाल चौधरी जी की उपस्थिति में पुरस्कृत किया । साथ ही खेल कूद विकास समिति में जो जो शिक्षक बच्चों को निस्वार्थ भाव से सीखा कर अपना योगदान दे रहे उन्हें भी रोटरी क्लब ने सम्मान पत्र प्रदान किया। सभी पुरस्कार बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रोटेरियन राजेंद्र सलूजा की और से दिए गए।अध्यक्ष प्रियल जैन ने बताया कि आज कल जहाँ बच्चे मोबाइल में खोये रहते है वहा प्रतियोगिता करवाने से बच्चो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जों की काबिले तारीफ है। कार्यक्रम का संचालन रो सौरभ श्रॉफ ने किया। सचिव अशोक अग्रवाल ने खेल कूद विकास समिति के सुनील गुजराती और जगदिश हज़ारी जी का बहुत आभार माना जिनकी वजह से पिछले 21 वर्षों से ग्रीष्मकालीन शिविर का सफल आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम में रो आस्था राय, रो प्रफुल मुंशी, रो विजय मिहानी, रो संतोष ठाकुर, रो मनोहर किरार , रो संतोष महाजन, रो जगदीश गुप्ता एवम अन्य सदस्य उपस्थित हुवे।

Related posts

स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला में मेधावी छात्र-छात्राए हुए सम्मानित

Ravi Sahu

शासकीय सोसाइटी परसु खेड़ी सेल्समैन डकार रहा गरीबों का राशन

Ravi Sahu

जिला पंचायत प्रत्याशी रेखा पांसे ने झोंकी ताकत। किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगा वोट,मिल रहा भरपूर आशीर्वाद।

Ravi Sahu

आस्था का प्रतीक है मां जगजननी का मंदिर, मां महाकाली मंदिर

asmitakushwaha

112बी जयंती पर याद किए गए डॉ राम मनोहर लोहिया

asmitakushwaha

उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य, कक्षाएं शुरू होने से पहले करना होगा

Ravi Sahu

Leave a Comment