Sudarshan Today
जबलपुरदेश

स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला में मेधावी छात्र-छात्राए हुए सम्मानित

जबलपुर जिला ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला में मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान हमारे संवाददाता द्वारा प्राप्त जानकारी पर स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस के संचालक मयंक साहू ने बताया कि स्टूडेंट कोचिंग क्लास बरेला जबलपुर मध्य प्रदेश में रंगोली ,भाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मीनाक्षी सोभरे (हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशियोलॉजी गवर्नमेंट श्याम सुंदर नारायण मिश्र वूमेन कॉलेज नरसिंहपुर एमपी ), अर्पित तिवारी असिस्टेंट प्रोफेसर असिस्टेंट प्रोफेसर सेंट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मंचासीन रहे । मुख्य अतिथियों का स्वागत स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस के संचालक मयंक साहू व शिक्षक प्रशांत कुशवाहा, शेख मेराज के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया ।

अतिथियों ने मेधावी छात्र- छात्राओं को पदक पहनाकर व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया । सम्मानित छात्र-छात्राओं के नाम इस प्रकार है । अनुष्का नामदेव, आकाश विश्वकर्मा, अतुल सेन, वैशाली चक्रवर्ती ,पलक झारिया, अंशिका पटेल, आकांक्षा झारिया, अलका नामदेव ,हंसिका बैरागी ,शिक्षा साहू, गायत्री साहू, महसरअंजुम, शिवानी नामदेव ,तुषार चक्रवर्ती । साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में आकांक्षा सिंगरोरे, पलक यादव, मानसी साहू, वर्षा यादव, दिव्या पटेल, तनय अग्रवाल, हिमांशु सोनकर ,श्रद्धा पटेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा ।

Related posts

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड कुंभराज के मोहल्ला समिति श्री राम जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य आरती

Ravi Sahu

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में ट्रांसपोर्ट नगर का सपना 30 साल पहले 1990 में देखा गया। कई अड़चन इस काम को करने के लिए सामने आई, कलेक्टर रतलाम को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने कमर कसी। जो काम 30 साल से अधिक समय में नहीं हो पाया, वो 30 दिन

asmitakushwaha

युवाओं में व्यसनों से उत्पन्न विवाद में मध्यस्थता स्थापित करें संवाद सेमिनार का हुआ आयोजन एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय में

Ravi Sahu

गाजियाबाद के दो ARTO व एक RI सस्पेंड स्कूल की ब्लैक लिस्ट बस को सड़क पर दौड़े आते रहे अब 1 दिन में 19 बसें से सीज़

asmitakushwaha

स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाला गया प्रभात फेरी

Ravi Sahu

 2 दिन से घूम रहे माता-पिता को मिला अपने बच्चे के लिए रेयर रक्त 

Ravi Sahu

Leave a Comment