Sudarshan Today
देश

गाजियाबाद के दो ARTO व एक RI सस्पेंड स्कूल की ब्लैक लिस्ट बस को सड़क पर दौड़े आते रहे अब 1 दिन में 19 बसें से सीज़

सुदर्शन टुडे एनसीआर हेड नीरज चौहान की रिपोर्ट

गाजियाबाद मै 20 अप्रैल को स्कूली बस में हुए दर्दनाक हादसे से शासन ने कड़ी कार्रवाई की गुरुवार देर रात गाजियाबाद में तैनात दो एआरटीओ और 1 आर आई को सस्पेंड कर दिया ब्लैक लिस्ट बस को सड़क पर दौड़ वाने और उस पर कार्रवाई न करने मैं यह सस्पेंशन हुआ है सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अभियान चलाकर स्कूली बसों की जांच करने के निर्देश दिए हैं गाजियाबाद के कस्बा मोदीनगर में 20 अप्रैल को दयावती मोदी पब्लिक स्कूल की बस में सवार छात्र अनुराग भारद्वाज 10 की मौत हो गई थी मैं बस की खिड़की से सिर्फ बाहर निकालकर उल्टी कर रहा था तभी ड्राइवर की लापरवाही से बस को अचानक मोड़ दिया गया जिसके चलते उसका सिर लोहे के गेट से टकरा गया और मौत हो गई वहीं अक्टूबर में ब्लैक लिस्ट हो चुकी थी यह बस प्रशासन की शुरुआती जांच में पता चला है कि बस का फिटनेस नहीं था और प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैधता भी खत्म हो चुकी थी अक्टूबर 2021 में इस बस को ब्लैक लिस्ट किया जा चुका था फिर भी वह सड़क पर दौड़ रही थी कि चारों तरफ से सवाल उठने पर गाजियाबाद के परिवहन अफसरों ने यह कहकर पल्ला झाड़ने का प्रयास किया कि वे स्कूली बस संचालक को दो बार नोटिस दे चुके थे शासन के कार्रवाई होते ही गाजियाबाद के परिवहन महकमे में हड़कंप मच गया है कार्यालय ने कार्रवाई करते हुए गाजियाबाद में 19 स्कूली बसों को सीज किया है 8 बसों के चालान काटे आरटीओ कॉल कार्यालय के अनुसार जनपद में 166 स्कूलों की 756 बसों की फिटनेस खत्म हो चुकी है इन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है

Related posts

सीधी जिले में आदिवासी पर पेशाब करने वाले भाजपा कार्यकर्ता के विरोध में युवा कांग्रेस ने किया पुतला दहन

Ravi Sahu

बांग्लादेश में हिन्दुओ पर ही क्यों होते है हमले , इस्कॉन मंदिर भी निशाने पर; आखिर क्या है वजह ?

Ravi Sahu

शासकीय सोसाइटी परसु खेड़ी सेल्समैन डकार रहा गरीबों का राशन

Ravi Sahu

दस्तक अभियान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक घर-घर बुखार एवं टी०बी० के मरीज खोजे जायेंगे 31 तक घर-घर दस्तक देंगी आशा कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चे भी होंगे चिन्हित

Ravi Sahu

विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते जुआ और शराब सहित अन्य अवैध कामों का बने अड्डा

Ravi Sahu

तहसील सभागार में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

asmitakushwaha

Leave a Comment