Sudarshan Today
देश

जिला पंचायत प्रत्याशी रेखा पांसे ने झोंकी ताकत। किया जनसंपर्क, घर-घर जाकर मांगा वोट,मिल रहा भरपूर आशीर्वाद।

दामजीपुरा से हरीश लालन राठौर की रिपोर्ट

दामजीपुरा —— जिले का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 21 पूर्ण रूप से आदिवासी क्षेत्र है और यहां से प्रत्याशी है रेखा रवि किशोर पांसे जिनके द्वारा अपने जिला पंचायत क्षेत्र के , गुरवा पिपरिया जेरिया कसमार खंडी सागवाणी जीरू ठाना बटकी का भ्रमण किया जा रहा है एवं घर-घर जाकर संपर्क करते हुए वोट का आशीर्वाद मांगा जा रहा है रेखा पांसे के साथ में भाजपा के जिला महामंत्री युवा नेता राहुल चौहान भी प्रत्येक गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं युवाओ से मिल रहे हैं एवं रेखा पांसे को वोट देंने के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 21 में पांच प्रत्याशी है जिसमें रेखा पांसे ही योग्य एवं पढ़ी लिखी योग्य उम्मीदवार है क्षेत्र में उनका जनाधार बढ़ता जा रहा है रेखा रवि किशोर पांसे क्षेत्र के लोगों में अपना वर्चस्व बनाते हुए कामयाब नजर आ रही है अभी तक पांच उम्मीदवारो में रेखा रविकिशोर पांशे ही सबसे ज्यादा समर्थन पाने में कामयाब होती हुई नजर आ रही है उनका चुनाव चिन्ह पतंग है एवं मत पर्ची में चौथे नंबर पर उनका नाम है आज भारतीय जनता पार्टी मंडल दामजीपुरा के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रैली निकालकर रेखा पांशे के वोट का आशीर्वाद मांगा गया जिसमें मंडल अध्यक्ष भूरा यादव उप अधयक हरिश लालन राठौर अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष इरफान खान महामंत्री जाहिद खान तबरेज खान सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए सबने जिला पंचायत प्रत्याशी के लिए वोट का आशीर्वाद मांगा।

 

Related posts

9 साल बाद टूटा 100 मीटर दौड़ का रिकार्ड, पुष्पेंद्र बने चैंपियन

Ravi Sahu

भारत तिब्बत सहयोग मंच का दो दिवसीय सम्मेलन प्रारम्भ

asmitakushwaha

आंगनबाड़ी केंद्र किसलपुरी कॉलोनी मोहल्ला में भाजपा मंडल अध्याश कृष्ण कुमार मिश्रा ने

Ravi Sahu

शिकायतों के निराकरण में कल शाम तक अंतर दिखना चाहिए

Ravi Sahu

सड़क हादसे मे दुःखद घटना

asmitakushwaha

मोहम्मद शरीफ पिता मोहम्मद हफिज नि. ग्राम हमीदपुरा तह. जि.

Ravi Sahu

Leave a Comment