Sudarshan Today
aathnerbaitulbhainsdehibhopal

कमलनाथ का बेटा बनेगा सांसद,जनता के बच्चे बजायेंगे ढोल,चरायेगे ढोर:-बबला शुक्ला

कमलनाथ का बेटा बनेगा सांसद,जनता के बच्चे बजायेंगे ढोल,चरायेगे ढोर:-बबला शुक्ला

विकास यात्रा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष पहुंचे महाविद्यालय,किया विद्यार्थियों से संवाद

बैतुल/भैंसदेही:-मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पंद्रह माह की सरकार ने जो प्रदेश किं जनता के साथ छलावा किया उससे आप सभी भलीभांति परिचित है,बेरोजगारी भत्ता चार हजार रुपये प्रतिमाह देने के नाम पर वोट मांगकर बेरोजगारों को हताश किया,कर्जामाफी के नाम पर व्यक्ति विशेष लोगो के दस से पंद्रह हजार कर्ज माफ हुए,वोट ले लिए विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को ठेंगा बता दिया।उक्त उद्गार भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने विकास यात्रा के दौरान शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही पहुंचकर छात्र छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये।श्री शुक्ला ने आगे कहा कि कांग्रेस प्रदेश सरकार के मुखिया कमलनाथ के पुत्र सांसद बनेंगे और कांग्रेस के राज में जनता के बच्चे ढोल बजायेंगे और ढोर चरायेगे,पन्द्रह माह में कांग्रेस ने प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया था कांग्रेस लिखित में झूठ बोलती है चाहे तो आप उनका घोषणा पत्र उठाकर देख लीजिए और जैसे ही शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार काबिज हुई विकास का पहिया तेज गति से घूमने लगा।शिक्षा, स्वास्थ्य व मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं,रोटी कपड़ा और मकान की चिंता कर प्रदेश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति को प्रदेश की विकास की धारा में सम्मिलित किया जा रहा है।नवीन नलजल,योजना महिलाओं से सम्बंधित अनेकों योजनाएं और वर्तमान में लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश की महिलाओं को निरन्तर लाभ पहुंचाएगी।विकास यात्रा के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के परिपालन पर सतत अधिकारी कर्मचारियों को मार्गदर्शन देकर निर्देशित किया जा रहा है।श्री शुक्ल ने छात्र जीवन से उन्होंने राजनीतिक शुरुआत कैसे की अपने मन की बात छात्र छात्राओं के साथ साझा इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर,पूर्व नपाध्यक्ष अनिलसिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह ठाकुर,नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी,जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश्वर चंदेल,जनभागीदारी समिति अध्यक्ष रमेश सोनारे समेत अन्य भाजपा जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामन्त्री दिलीप घोरे ने किया व आभार प्रदर्शन महाविद्यालय प्राचार्य जितेंद्र दवन्डे ने किया

Related posts

भैंसदेही तहसील में टमाटर उत्पादक किसान इन दिनों केवल और केवल नुकसान झेल रहे हैं,बम्पर उत्पादन

Ravi Sahu

जान लेवा हमला पीपुल्स अस्पताल में चल रहा इलाज पुलिस महानिदेशक जी से दंमग रिपुदमन भदौरिया पर उचित जाँच करा कर कार्यवाही की मांग

Ravi Sahu

जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान🩸

Ravi Sahu

प्रदेश का पहला फिकल स्लज प्लांट बनकर तैयार: 15 किलोमीटर दायरे की ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर शुरू किया काम

Ravi Sahu

सांसे हो रही कम,इसीलिए आओ वृक्ष लगाए हम – मधु चौहान 

Ravi Sahu

पेसा एक्ट के तहत चौपाल बैठक समितियो का प्रशिक्षण मातृसहयोगिनी तदर्थ समिति

Ravi Sahu

Leave a Comment