Sudarshan Today
niwadi

पर्यटक नगरी ओरछा में पुलिस की तत्परता से रामराजा के दर्शन कर लौट रहे दर्शनार्थियों की बची जान

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी। शीत काल में पर्यटन नगरी ओरछा में कोहरे की धुंध से आस-पास के क्षेत्र में ड्राइविंग करने में अधिक समस्या होती है, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने विगत कुछ दिन पहले ही वाहन चालकों के लिये एडवाइजरी जारी की थी एवं पुलिस कर्मियों को लगातार ऐसे स्थानों पर निरंतर गश्त करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके चलते निवाडी पुलिस को सफलता भी मिली। रोहित पिता रघुनाथ पाल, राजा पिता जगदीश पाल, सागर पिता अमर सिह निवासी झांसी जो कि भगवान रामराजा के दर्शन कर अपनी क्रेटा गाडी से झांसी की तरफ लौट रहे थे। इसी बीच गाडी अनियंत्रित होकर होटल ओ0सी0आर0 के पास खडउ बावडी में एक क्विड कार गाडी को बाबड़ी तरफ जाता देखते ही पीछे से आ रही पुलिस की गाडी जिसमें नाराई नाका प्रभारी उनि संजय शर्मा, पुलिस अधीक्षक निवाड़ी के वाहन चालक प्रधान आरक्षक रामलोचन, आर0 सचिन, आर0 सत्येंद्र एवं ने तुरंत ही वस्तु स्थिति को भांप कर सर्वप्रथम डूवे हुये तीनों व्यक्तियों को बचाने हेतु संसाधन जुटाने के लिये प्रयासरत रहे। जिसके चलते लगभग 1 घंटे की मेहनत के बाद तीनों दर्शनार्थियों को सुरक्षित बचाने में पुलिस सफल रही, एवं वाहन को यथा स्थिति में ही रहने दिया गया। तीनों दर्शनार्थियों को सकुशल निकाल कर मेडिकल कराया गया। जो पूर्णतः स्वस्थ्य एवं सुरक्षित थे। पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी ने पुलिस की इस तत्परता से किये गये कार्य एवं तीनों दर्शनार्थियों को सुरक्षित निकाले जाने के लिये पुलिस कर्मियों की तारीफ की एवं पुरूष्कृत किये जाने हेतु संबंधित को आदेश दिया।

Related posts

महाविद्यालय में छात्र छात्राओ को पाठयक्रमो का निशुल्क किया जा रहा संचालन

Ravi Sahu

कलेक्टर की अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पृथ्वीपुर में ब्लॉक अधिकारियों के साथ हुई बैठक

Ravi Sahu

ओरछा में हुई रोशनी की अर्जी सैंक्शन,विरोधी को इसलिए है टेंशन – बागेश्वर महाराज

Ravi Sahu

सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल

Ravi Sahu

पृथ्वीपुर में 18 जनवरी से आयोजित की जाने वाली वॉलीबॉल टूर्नामेंट के होर्डिंग्स फाड़े जाने से लोगों में आक्रोश

Ravi Sahu

मनियां गाँव में हुई घटना के मामले की निष्पक्ष जांच कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक से की माँग

Ravi Sahu

Leave a Comment