Sudarshan Today
niwadi

ओरछा में हुई रोशनी की अर्जी सैंक्शन,विरोधी को इसलिए है टेंशन – बागेश्वर महाराज

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

 

निवाड़ी (ओरछा)। श्री राम राजा सरकार की नगरी ओरछा में एकदिवसीय संत सम्मेलन के दौरान क्षेत्रवासियों पर जम कर संतो की कृपा वर्षा हुई, इस दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मौजूद रहें उन्होंने कहा कि श्री रामराजा सरकार की कृपा से बुंदेलखंड की अयोध्या मूर्छा आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ संतो के आचरण से और रामराजा सरकार हनुमान जी के चरण पकड़ने से हर व्यक्ति का जीवन सफल होता है इस बात को मुखरता से पंडित धर्मेंद्र शास्त्री ने रखा। संत सम्मेलन में सभी और चर्चा बटोरी इस कथा की आयोजक रोशनी यादव ने धीरेंद्र शास्त्री ने कहा संतो और सनातन के लिए प्रतिबद्ध रहने वाली रोशनी की अर्जी स्वीकार हो गई है जिसके कारण उनके विरोधियों को दर्द हो रहा है।उन्होंने कहा कि एक जन प्रतिनिधि के साथ साथ रोशनी सनातन संस्कृति की समर्पित सिपाही है और हिंदू धर्म की ध्वज वाहक इस बेटी को आप सभी को आगे बढ़ाते रहना है।रोशनी यादव ने भी उपस्थित सभी संतो का आभार जताया और कहा कि संतो की कृपा से हम सभी का जीवन सफल होता है और सनातन संस्कृति के लिए आगे भी इस क्षेत्र में ऐसे आयोजन होते रहें मैं इसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध हूं।

Related posts

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण- राहुल सिंह

Ravi Sahu

जादू का खेल दिखा कर पानी को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही परमार्थ संस्था

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाईन निराकरण में माह मई में निवाड़ी (पुलिस) प्रदेश में शीर्ष द्वितीय स्थान पर

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत सकूली एवं सिन्दूरसागर में कार्यक्रम आयोजित 

Ravi Sahu

कलेक्ट्रेट के पीछे स्थित कुमरगढा की जमीन को बचाने दिया ज्ञापन 

Ravi Sahu

काॅम्बिग गश्त के दौरान जिले में 9 ईनामी बदमाश सहित 69 से अधिक बदमाशों को किया गिरफतार

Ravi Sahu

Leave a Comment