Sudarshan Today
badnagar

छठे दिवस कथा में भगवान गणेश जन्म एवं रिद्धि-सिद्धि विवाह हुआ

बदनावर। यहां प्राचीन बैजनाथ महादेव मंदिर परिसर में चल रही शिव महापुराण कथा का 6 वा दिन है कथा में कथावाचक पंडित महेश पाराशर शास्त्री ने मोबाइल एवं आजकल की फिल्मों पर तंज कस कर बच्चों को अच्छे संस्कार देने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा मन बहुत विचलित हो जाता है, जो दिमाग में फिट होना चाहिए वह होता नहीं और जो नहीं होना चाहिए वो हो जाता है। हमे आत्म चिंतन करना चाहिए। अच्छा विचार व अच्छी बातें दिमाग मे रखना चाहिए, बाकी बातों के बारे में कभी न सोचें।
मोबाइल का असर केवल हेल्थ पर ही नहीं हो रहा बल्कि यह परिवार में रिश्तो पर भी आरी चला रहा है। सब लोग मोबाइल में ही व्यस्त होकर रह गए। बच्चे क्या कर रहे और परिवार में क्या चल रहा किसी को कोई फिकर नही है। आप मोबाइल का सदुपयोग करें इसका गलत उपयोग ना करें। इसे मुफ्त टाइमपास का माध्यम ना बनाएं। जब तक आध्यात्म को आप अपने जीवन में नहीं उतारेंगे, जब तक हमारा जीवन सफल होने वाला नहीं है। टेक्नोलॉजी का उपयोग करो करना चाहिए, किंतु अच्छे काम के लिए इसका उपयोग करें।जिस संगति में आप रहोगे उसका आपके ऊपर पूरा प्रभाव पड़ेगा। आजकल की फिल्में कैसे आती है जिनको आप अपने परिवार के साथ बैठकर देख नहीं सकते। अगर आप चाहोगे अपने घर में माहौल अच्छा बने, वातावरण अच्छा बने, अपने घर का कल्चर अच्छा बने तो रात को एक घंटा रोज पूरे परिवार के सभी सदस्य मिलकर के पूजन कक्ष में बैठ जाओ और वहां बैठकर के कोई न कोई ग्रंथ को पढ़ो और उसको सुनो और उसका मनन करो, उसका चिंतन करो। उसको अपने जीवन में उतारो परिवार के साथ बैठकर के आजकल की मूवी देखोगे तो परिवार सुधरेगा नहीं परिवार और बिखर जाएगा। कथा में भगवान गणेश के जन्म एवं गणेश एवं रिद्धि-सिद्धि विवाह भी हुआ।यहां कथा के साथ-साथ पार्थिव शिवलिंग अभिषेक का आयोजन भी रोज हो रहा है। आज पार्थिव शिवलिंग अभिषेक के यजमान रीना पवन चावला, माधुरी देवेंद्र पवार, शीतल आशीष राठौड़, मीनाक्षी शीतल रावल, प्रीति जितेंद्र हारोड़, रेखा गोपाल सोलंकी, कलाबाई घनश्याम सोनगरा, कृष्णा अखिलेश सिसोदिया, प्रिया विशाल वर्मा, मानकुवर भगवानसिंह पवार व बीना विजय सोनी थे। आज भी कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंचे। कल कथा का अंतिम दिन है।

Related posts

1 करोड 85 लाख से अधिक के विकास कार्यो का होगा भूमिपूजन उद्योग मंत्री दत्तीगांव होंगे यात्रा में शामिल

Ravi Sahu

सरदार पटेल हॉस्पिटल के कर्मचारियों का दुपट्टा व पौधे देकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

नर से नारायण बनने के लिए मनुष्य जन्म मिला है – महेंद्रमुनिजी

Ravi Sahu

भगवान की भक्ति जो भी सच्चे मन से करता है भगवान हमेशा तैयार रहते हैं:- पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

पहला निमंत्रण दिया चिंतामन गणेशजी को अब धूमधाम से निकलेगी शिव बारात

Ravi Sahu

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर कांग्रेस की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment