Sudarshan Today
पचोर

रामानुजन की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गणित दिवस।

 

पचोर

(हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे ।

नगर में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महान गणितज्ञ  रामानुजन को उनकी जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य पीयूष राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में गणित विषय के आचार्य श्रीमति खुशबू दरेकर ,मोहन बरवाल, जितेन्द्र राजपूत,रोनक खत्री तथा राखी शर्मा ने विद्यार्थियों के माध्यम से  विभिन्न में गणित आकृति जैसे त्रिभुज, आयत, वर्ग, शंकु, जोड़,  गुणा, भाग आदि गणितीय आकृति की मानव श्रखंला बनाई एवं गणित विषय से सम्बंधित गतिविधियों भी की गई जिसमें गणित रंगोली, गणित व्यंजन गतिविधि, गणित पोस्टर, कविता , गीत आदि गतिविधि छात्र – छात्राओं के माध्यम से प्रस्तुत की गई  । इसके पश्चात विद्यालय के  गणित आचार्य  मोहन बरवाल, रौनक खत्री ने रामानुजन के जीवन – चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामानुजन महान गणितज्ञ हुए ।उन्होंने हजारों गणित की प्रमेय लिखी वह जब पढ़ते थे, तो सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन गणित में ही करते थे । अंत मे रामानुजन के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री भी विधार्थियों को दिखाई गई ।

Related posts

महाविद्यालय में ‘‘सुशासन दिवस मनाया’’

Ravi Sahu

महिलाओं ने दशा माता का व्रत रख पीपल की पूजा

Ravi Sahu

श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को उठाकर इंद्र देव के कोप से गोकुल वासियों की रक्षा की -पंडित धर्म ध्वजाचार्य जी महाराज

Ravi Sahu

गीता ज्ञान प्रवचन में सत्र के पांचवे दिवस पर अंतरराष्ट्रीय किसान दिवस मनाया गया ।

Ravi Sahu

अपना माल बेचने के चक्कर मे कंपनियां जिंदगियो से कर रही है खिलवाड़ – राम धाकड़

Ravi Sahu

बख्शी निवास पर कायस्थ समाज करेगा कलम दवात की पूजन

Ravi Sahu

Leave a Comment