Sudarshan Today
कटनीमध्य प्रदेश

जिले में अब तक बदले जा चुके हैं 73 पात्र ट्रांसफार्मर

 

 

राजेंद्र खरे कटनी

 

कटनी। कटनी जिले में नवंबर माह के आखिरी सप्ताह ॵर दिसंबर माह में अब तक की अवधि में रिकॉर्ड 73 ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। यह सब संभव हुआ है कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यों की निरंतर समीक्षा की वजह से।

कलेक्टर ने किसानों को फसल के लिए और घरेलू उपयोग की सुगम विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देशित किया था। ताकि पात्र स्थानों के किसानों और विद्युत उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की विद्युत समस्या का सामना ना करना पड़े।

 

 

विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने जनप्रतिनिधियों और मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों को प्राथमिकता क्रम से बदलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से जिले में अब तक कुल 73 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।

अधीक्षण अभियंता अयूब खान ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद पात्र ट्रांसफार्मरों को के बदलने के कार्य में तेजी आई है। शेष पात्र ट्रांसफार्मरों को भी प्राथमिकता के आधार पर बदला जा रहा है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर 26 नवंबर को 16 पात्र ट्रांसफार्मर बदले गए थे। इसी प्रकार 28 नवंबर को 15 ट्रांसफार्मर बदले गए और 29 नवंबर को 11 ट्रांसफार्मर बदले गए तथा 30 नवंबर को 12 और 1 दिसंबर को 9ट्रांसफार्मर बदले गए ।जबकि 2 दिसंबर को 7 पात्र ट्रांसफार्मर बदले गएऔर 3 दिसंबर को तीन ट्रांसफार्मर बदले गए ।इस प्रकार विगत 9 दिनों में जिले में कुल 73 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं।

Related posts

आज महाराणा प्रताप जी के वंशज परम आदरणीय लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जी ने निमाड़ की धारा खंडवा पधार कर हिंदुओं के सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

Ravi Sahu

निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर 16 कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी,

Ravi Sahu

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और मध्यप्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त का बुरहानपुर दौरा –कांग्रेस कार्यकर्ताओं व टिकट के दावेदारों से मिले

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिला अस्पताल की 100 अधिक नर्सिंग स्टॉप 10 सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गई है

Ravi Sahu

गुरुनानक जयंती पर हर साल की तरह प्रभात फेरी का राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा शीतल विहार कॉलोनी में हर साल की तरह भव्य स्वागत किया गया

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment