Sudarshan Today
khargon

जीडीसी में हुआ रोजगार मेले का आयोजन, 250 छात्राओं ने कराया पंजीयन

सुदर्शन टूडे न्यूज ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के सहयोग से शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में सोमवार को एक दिवसीय कैरियर अवसर मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. एमके गोखले द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ आरएस देवड़ा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोजगार प्राप्ति एवं रोजगार के अवसर को प्राप्त करने के लिए अध्ययन को एकाग्रता से प्राप्त करना होगा। अध्ययन के दो मुख्य उद्देश्य है पहला अच्छा नागरिक बनना एवं शिक्षा ग्रहण कर रोजगार प्राप्त करना है। साथ ही महाविद्यालय में आई कंपनियों के प्रतिनिधियों का परिचय किया। तत्पश्चात कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. मनीषा चौहान ने अतिथियों का स्वागत परिचय प्रस्तुत किया। वहीं रोजगार मेले में विशेष व्याख्यान केके कान्वेंट स्कुल खरगोन के संचालक डॉ. लवेश राठोड़ ने छात्राओं को रोजगार कैरियर के लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर गिनवाऐ। सुंघने, चखने, लिखने, शिक्षा, खेल, पत्रकारिता एवं साईबर आदि क्षेत्रों में रोजगार को किस प्रकार से अर्जित किया जा सकता है तथा इसके लिए मेहनत और समर्पण से कार्य करने की सलाह दी। कम्पनिया के प्रतिनिधियों में निमाड़ मोटर प्रालि के श्री सुनील यादव ने छात्राओं की प्रतिभा को निखारने तथा उन्हे अपने जॉब को स्वयं चुनने पर अधिक जोर दिया और इसे सफलता की कुंजी बताया। रोजगार कार्यालय के प्रतिनिधी श्री राजपाल सिंह ने शासकीय योजना एवं रोजगार कार्यों पर चर्चा की। उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक अधिकारी श्री धनंजय शुक्ला ने शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होने वाले अवसरों को छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया। अनेक शासकीय योजनाओं तथा उनकी सीमाओ को प्रस्तुत किया साथ ही जिला उद्योग केन्द्र में आने की सलाह दी। नव शक्ति बायो क्राप साईंस खरगोन के श्री पंकज ने छात्राओं को ज्ञान प्राप्त करने की सलाह दी। ज्ञान प्राप्त करने के पश्चात ही रोजगार के अवसर खुलते है और विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। महिमा फाईबर्स के श्री सुनील पटेल ने सात से दस हजार रूपये की सेलेरी के लिए जॉब का आफर किया। मेले में मध्यप्रदेश की छः कम्पनियों ने अपने प्रतिनिधियों को भेज कर जॉब स्टाल लगवाये। जिनमंे निमाड़ मोटर्स प्रालि., नव शक्ति बायो क्रापखरगोन, भारतीय जीवन बीमा खरगोन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस खरगोन, महिमा फाईबर्स भीलगॉव, कसरावद, प्रतिभा सिंटेक्स, पीथमपुर कंपनियों ने 250 छात्राओं का पंजीयन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. गोखले ने स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के गठन एवं उसके इतिहास के विषय में छात्राओं को अवगत कराया। वहीं आईक्यूएससी सेल प्रभारी डॉ. एमएस सोलंकी ने महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल, नई दिल्ली के कॅलेन्डर के विषय में जानकारी साझा कीतथा समस्त अतिथियों ने कॅलेन्डर का विमोचन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा ठाकुर ने किया तथा आभार प्रो.ममता गोयल ने माना। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन उपस्थिति रहा।

Related posts

*वेतन भुगतान में कटोत्रे को लेकर शिक्षकों में आक्रोश*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के सेगांव में लोकसेवा केंद्र संचालक को नोटिस जारी

Ravi Sahu

खरगोन जिले के औद्योगिक छेत्र की केमिकल कम्पनी में लगी भीषण आग

Ravi Sahu

विश्व प्रेस दिवस पर किया सम्मान

Ravi Sahu

1 जेसीबी और 1 डंपर को अवैध परिवहन करते पकड़ा

Ravi Sahu

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना खरगोनजिले में मिलन समारोह आयोजित*

Ravi Sahu

Leave a Comment