Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

परवलिया पुलिस का इलाके में कोई प्रभाव ही नहीं बेखौफ गुंडा गर्दी कर खेत में काम कर रहे किसानों पर हमला ।

 

 

भोपाल सुदर्शन टुडे जिला ब्यूरो चीफ बबलू सेन

 

राजधानी के परवलिया पुलिस का भय इलाके मे दिखाई नहीं पड़ रहा है वजह इसकी साफ है चाहे चोर चोरी कबुल कर ली हो या फिर शराब माफिया हो या खनन माफिया हो या फिर सरकारी जमीन दिखाकर धोखाधड़ी करने वाले हो या फिर सट्टा किंग यह सब लोग थोड़ी सी रकम देकर थाने से ही रफा दफा हो जाते है बस इसी सोच को ध्यान मे रखकर लोग बेखौफ होकर अब तो भूमाफिया किसानो से ही उनके खेतों मे आकर मारपीट करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है।

 

यह है मामला ताजा मामला शनिवार का है रोहित विश्वकर्मा व बद्रीप्रसाद निवासी मुंगालिया हाट शनिवार को अपने खेत का हार्वेस्टर का अपशिस्ट की सफाई कर रहे थे की अचानक लक्ष्मीनारायण / शंकरलाल आए और खेत की मेड़ पर लगे हदबंदी के पेड़ों मे आग लगा दी मना करने पर दंगा फसाद पर उतार आए इतना ही नहीं फोन लगाकर जितेंद्र, प्रशांत जमना को भी बुलाकर आरोपियों ने जोरदार हमला बोल दिया जिसमे रोहित बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका गांधीनगर मे एम एल सी के लिए भेजा ।

 

100 डायल पर किया कॉल शासन ने तत्काल सुविधा देने के लिए और अपराधियों को कंट्रोल करने के लिए 100 डायल की सुविधा नागरिकों को उपलव्ध कारवाई है 11 बजकर 40 मिनट पर हुंड्रेड डायल को फोन किया लेकिन 01 बजे तक पुलिस की कोई सुविधा किसानो को प्राप्त नहीं होना पुलिस सेवा मे कमी को साफ दर्शाता है

 

अधिकारियों में भी समंजस्य नहीं परवलिया थाने के स्टाफ में भी आपसी – सामंजस्य की कमी साफ देखि जा सकती है 14 सितंबर को दिन के समय ए एस आई रामस्नेही की ड्यूटि थी की बीच मे एस आई बी एल शाक्या बीच मे टपक पड़े इस दिन दोपहर 12 बजे के करीब एक मंदिर से चोरी का आरोपी को बिना शर्त के छोड़ा गया जबकि आरोपी ने कम से कम पाँच चोरियां कबुली थी । इसी प्रकार शुक्रवार को एक बार फिर यही नजारा देखने को मिला जब गोपिलाल निवासी बगोनिया अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे तो दिन की ड्यूटी राम स्नेही की ही थी थाना प्रभारी से बात भी हुई बावजूद इसके अहिरवार साहब बीच में ही टांग अड़ाने लगे की आपका आवेदन मुझे दो तब थाना प्रभारी ने फटकार लगाते हुये आवेदन ले लिया देहात पुलिस अधीक्षक किरण लता द्वारा एसडीओपी मंजू चौहान को दिए हैं जांच के निर्देश

Related posts

मुक्तिधाम की 10 बीघा जमीन पर ग्रामीणों का कब्जा नहीं बची अंतिम संस्कार करने के लिए जगह

asmitakushwaha

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सभी समाज के हर वर्ग को जोड़कर देश में विकास को नया आयाम दिया- सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल

Ravi Sahu

चोरों द्वारा विद्युत मोटर चोरी कर बोरिंग के गड्ढे में पत्थर डालकर किया क्षतिग्रस्त

asmitakushwaha

बनवार में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

पटवारी के मृत्यु पर कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने व्यक्त की शोक संवेदनाएं

Ravi Sahu

जैन धर्म के महाकुंभ का आयोजन होगा 16 फरवरी से 24 तक

sapnarajput

Leave a Comment