Sudarshan Today
up

दोस्तों के लिए सुझाव

दोस्तों के लिए सुझाव

दोस्तों परिश्रम से किया गया कार्य सफल होता है किसी के ऊपर आश्रित नहीं रहना चाहिए

अनाज से भरे जार के ऊपरी हिस्से पर एक चूहा रखा गया।

वह अपने आस पास इतना भोजन पाकर बहुत खुश हुआ कि अब उसे भोजन की तलाश में इधर उधर भागने की जरूरत नहीं रही और वह खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर सकता था।

 

कुछ दिनों बाद उसने अनाज को खाकर खत्म कर दिया और इस वजह से वो जार के निचले तल पर पहुंच गया ,

अब उसी जार में फंस गया और जीवित रहने के लिए किसी

और पर निर्भर हो गया ताकि कोई और उस जार में अनाज डाले।

 

अब उसे ना ही अपने पसंद का अनाज मिलेगा और न ही वो

वहां से निकल पाएगा अब अगर उसे जीवित रहना है तो जो भी जार में डाल दिया गया है बस वही खाना पड़ेगा।

#इस #कहानी #से #हमे #चार #बड़े #सबक #मिलते #हैं

1. तत्कालिक सुखों के लालच में हम बड़ी समस्या में फंस सकते हैं।

2. अगर चीजें आसान हो रही हैं और आप आसान हो रहे हैं तो आप केवल जीवित रहने के मोड में फंस रहे हैं,

बिना महत्वाकांक्षा के व्यक्ति संघर्ष करना भूल जाता है।

केवल जीवित रहने के लिए जीवित रहने वाले व्यक्ति कोई नई

समस्या आने पर संभल नहीं पाते।

3. जब आप अपनी स्किल का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब आप अपनी स्किल खो रहे हैं ।

4. अगर आप सही समय पर सही फैसला नहीं ले रहे हैं तो आपके पास जो है वो खत्म हो जाएगा, और आप इस स्थिति से बाहर नहीं निकल सकते।

Related posts

मुक्ता देवी घाट पर स्नान किया तो पुलिस करेंगी कार्यवाही

Ravi Sahu

90 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के द्वारा आयोजित पुनित सागर अभियान के अंतर्गत माल्देपुर गंगा घाट पर की गई साफ _सफाई

Ravi Sahu

मूर्तिकार दिन रात दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है

Ravi Sahu

हिंदुत्व समन्वय समिति स्वागत समारोह ग्राम बारा में

Ravi Sahu

जन साहस संस्था आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम आयुष्मान आधार के तहत विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है 108 उत्तर प्रदेश सरकार की एंबुलेंस सेवा

asmitakushwaha

Leave a Comment