राहुल गुप्ता की रिपोर्ट
राजपुर-: मिशन अंकुर अभियान के तहत चल रहा है प्रशिक्षण जिसमें कक्षा पहली और दूसरी के शिक्षकों को बच्चों के लिए दिया जा रहा है प्रशिक्षण जिसमें रोज नए-नए आयामों के तहत उदाहरण देकर समझाया जाता है जिससे बच्चे को और अच्छा समझ में आए वह विधि शिक्षकों को समझाई जाती है जिसके तहत यह प्रशिक्षण चल रहा है वही केशव यादव ने बताया की चौथे चरण का दूसरा दिन है जिसमे एफ एल एन के तहत कक्षा 1ली व 2 री के शिक्षको को बुनयादी शिक्षा का प्रोजेक्टर के माध्यम से गणित विषय पर सीसीपीए ओर यूडीएल का प्रक्षिक्षण दे रहे है जिसका प्रक्षिक्षण 5 जून से 9 जून तक चलेगा।