Sudarshan Today
up

हिंदुत्व समन्वय समिति स्वागत समारोह ग्राम बारा में

 

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट घाटमपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

हिंदुत्व समन्वय समिति स्वागत समारोह मां भगवती का विशाल जागरण ग्राम बारा में आयोजन किया जा रहा है हिंदुत्व समन्वय समिति के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा बाल योगी अरुण जी महाराज पनकी महंत जीतेंद्र दास जी महाराज श्री रामा कुंज मयंक दास जी महाराज अयोध्या प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी प्रदेश प्रभारी आशीष तिवारी जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार मिश्रा उर्फ कल्लू भैया अखिलेश शुक्ला शुभम अभिनेत्री बजरंग दल के कार्यकर्ता घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र विधायकजी श्रीमती सरोज कुरील पतारा ब्लाक प्रमुख श्रीमती कोमल सिंह सेंगर अजय सिंह सेगर ग्राम प्रधान मोहन सिंह चंदेल घाटमपुर जिला अध्यक्ष टिंकू सिंह चंदेल हिंदुत्व समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी गण दिनांक 28 नवंबर 2022 दिन सोमवार सायं 7:00 बजे कार्यक्रम स्थल ग्राम बारा मोमिनपुर घाटमपुर कानपुर नगर कार्यक्रम आयोजक हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश प्रचारक आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान महोत्सव किया जाएगा आप सभी लोग समय से पहुंचकर अपना अमूल्य समय दें

सुदर्शन टुडे ब्यूरो रिपोर्ट घाटमपुर आचार्य बजरंग प्रसाद तिवारी

Related posts

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर नमन एवं शिक्षक दिवस की असीम शुभकामनाएं शिक्षक दिब्येन्दु कुमार शर्मा

Ravi Sahu

रेलवे स्टेशन लालपुर युवाओं ने तिरंगा झंडा लेकर झांसी कानपुर रेलवे रूट किया जाम

asmitakushwaha

दिव्यांग को माता-पिता के साथ रहने पर आवास से किया अपात्र

Ravi Sahu

मुश्किल भरी डगर, गड्डायुक्त सड़कों पर कब पड़ेगी साहब की नजर! अपनी दुर्दशा पर आँशु बहा रही विधानसभा गोपामऊ क्षेत्र की खस्ताहाल,गड्डायुक्त सड़के। हरदोई – प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने भले ही प्रदेश भर की गड्डायुक्त सड़कों को गड्डामुक्त करने दावा किया हो और सम्बंधित जिम्मेदारों को गड्डायुक्त सड़कों को गड्डामुक्त करने के आदेश जारी किए हो पर उनका यह फरमान धरातल पर प्रदेश में उनकी दुबारा सरकार बनने पर भी दिखाई नही दे रहा है। इसके अलावा बता दे कि प्रदेश में दुबारा भाजपा की सरकार बनने के बाद केबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने 03 माह के अंदर गड्डायुक्त सड़कों को गड्डामुक्त करने का दावा किया था।यहां गोपामाऊ विधानसभा क्षेत्र की सड़कों का हाल देखकर यह कहना अनुचित नही होगा कि सूबे के मुखिया व केबिनेट मंत्री का यह दावा सायद भाषण आदेश देने व कागज़ों तक ही सीमित रह गया। यहां जनपद हरदोई की विधानसभा गोपामऊ क्षेत्र में सर्वाधिक सड़कों की दुर्दशा बहुत ही दयनीय है। यहाँ ग्रामीण इलाकों की सड़कें गड्डामुक्त होने का इंतजार कर रही है, वही इलाकाई किसानों व अन्य लोगों का कहना है कि बाजार व ब्लॉक मुख्याल,अस्पताल या हरदोई शहर को जाना इन्ही रास्तों से होता है जो अभी तक गड्डायुक्त हालत में पड़ी है। इसके अलावा वर्तमान समय मे राजघाट से छोटी काशी कहे जाने वाले गोला गोकरननाथ तक जाने वाले कांवरियों को इन्ही रास्तों से नंगे पांव जाना पड़ता हैं। यहां विधानसभा क्षेत्र की टड़ियावां से हरिहरपुर होते हुए जनपद सीतापुर के दधनामाऊ जाने का संपर्क मार्ग कई वर्षों से खस्ताहाल अवस्था मे है, हरिहरपुर मार्ग कस्बा टड़ियावां व हरिहरपुर मध्य में तालाब में तब्दील हो चुका है। इसी तरह रावल तिराहे से लेकर पेंग व नगर गोपामाऊ होंते जनपद की सीमा गोमती नदी भकुरहा पुल तक गैर जनपद व कांवरियों को जाने वाले मुख्य मार्ग में बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं। यहां के इलाकाई लोग कहते हैं कि सड़क नही बनी थी तो कम से कम सड़क रिपेयरिंग व पैचिंग कार्य ही हो जाता हैं। तो शायद कांवरियों सहित इलाकाई लोगों को बड़ी ही राहत मिलती। इसके अलावा गोपामऊ मार्ग से खेरिया नयापुरवा होते नरायनपुर ग्रंट बोझवा मार्ग,कस्बा टड़ियावां से लालापुरवा,गढ़ी, लिलवल आदि मार्ग बिल्कुल गड्डायुक्त जर्जर हालत में पड़े हैं, जो गड्डामुक्त होने राह देख रहे जबकि सरकार व सरकारी नुमाइंदे क्षेत्र की सड़कों के गड्डामुक्त होने का दावा कर रहे हैं। क्या बोले जिम्मेदार – क्षेत्रीय विधायक श्यामप्रकाश का कहना है, कि हरिहरपुर,दधनामाऊ एवं रावल तिराहा से नगर गोपामाऊ होते हुए गोमती नदी पुल तक सड़क बनने का प्रस्ताव पास हो चुका है, सरकार द्वारा बजट न भेजें जाने से सड़के गड्डायुक्त अवस्था मे है,पैसा आते ही इन सड़कों को गड्डामुक्त कराया जाएगा।

Ravi Sahu

मूर्तिकार दिन रात दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे हुए है

Ravi Sahu

हमें हमेशा खुश रहना चाहिए – मा.राजेश उन्हाणी, शिक्षक/ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी

Ravi Sahu

Leave a Comment