Sudarshan Today
upबलिया

डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर नमन एवं शिक्षक दिवस की असीम शुभकामनाएं शिक्षक दिब्येन्दु कुमार शर्मा

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

 

बलिया सिकंदरपुर विकासखंड नवानगर शिक्षक दिवस के अवसर पर जूनियर हाई स्कूल हरदिया पूर्वी सिवान कला पर तैनात शिक्षक दिव्येन्दु कुमार शर्मा द्वारा बच्चों में केक काटकर खुशी व्यक्त किया गया इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर शिक्षक दिब्येन्दु कुमार शर्मा द्वारा प्रकाश डाला गया अंत में बच्चों को मिष्ठान कॉपी कलम किताब वितरित करके नौनिहालों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

Related posts

बलिया जनपद के 271 क्षय रोगियों में से सिकन्दरपुर क्षेत्र के मिले केवल 91 मरीज

Ravi Sahu

शाहजहांपुर में टैक्टर ट्राली का चालान करती सटटी पुलिस

Ravi Sahu

किसान का बेटा बना अधिशासी अधिकारी

Ravi Sahu

सपा नेताओं ने मनाई महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की जयंती

Ravi Sahu

विशाल सुंदरकांड का आयोजन आवास विकास में कानपुर

Ravi Sahu

चोरी हुई बुलेट मिली सिपाही के पास हुआ सस्पेंड सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट बलिया, नगरा थाना क्षेत्र के पाल चंद्रहा से करीबियों डेढ़ वर्ष पहले चोरी गई बुलेट को नगरा पुलिस नरही थाने से लेकर आई है इस मामले में नरही थाने के सिपाही अमरेंद्र राय को एसपी ने निलंबित कर दिया है चार दिन पहले तिरंगा यात्रा के दिन उसी बुलेट से घूमने वाले इंस्पेक्टर पर भी कार्रवाई हो सकती है हालांकि इंस्पेक्टर वर्तमान में पहले से ही दूसरे मामले लंबित हैं 18 माह पहले चोरी हुई बुलेट पुलिस तक कैसे पहुंची अगर ठीक से जांच हो तो क ई रहस्य सामने आ सकते हैं नगरा थाना क्षेत्र के सपा नेता ओम प्रकाश यादव की बुलेट बाइक चोरी हो गई थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज की थी सपा नेता अपनी बाइक चोरी का पता लगाने में डेढ़ वर्ष से लगे हुए थे अगस्त माह में पता चला कि चोरी बुलेट बाइक नरही थाने के एक सिपाही के पास है सपा नेता ने नरही, थाने जाकर चुपके से बाइक की पहचान कर ली नरही पुलिस को भनक भी नहीं लगी सपा नेता नगरा पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस के साथ सपा नेता नरही थाने गए तो पुलिस ने चोरी की बाइक को कब्जे में ले लिया और नगरा थाने लायी, बाइक का नंबर मिटाकर बाइक के आगे पीछे पुलिस लिखकर सिपाही क्षेत्र में चल रहा था

Ravi Sahu

Leave a Comment