Sudarshan Today
बलियामध्य प्रदेश

किसान का बेटा बना अधिशासी अधिकारी

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह राजपूत की रिपोर्ट

 

बलिया, जिले के असनावर गांव के निवासी अर्जुन कुमार राजभर पुत्र मुन्ना प्रसाद का चयन अधिशासी अधिकारी के पद पर हुआ है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने  अवर अधीनस्थ सामान्य चयन भर्ती 2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी किया है आयोग ने शुक्रवार रात परिणाम के साथ ही कट अप भी जारी किया है आयोग ने 672 पदों के सापेक्ष 670 अभ्यर्थियों का चयन किया है इस परीक्षा में अर्जुन राजभर का चयन  अधिशासी अधिकारी के पद पर हुआ है

अर्जुन 12वीं तक की परीक्षा गांव से ही किया है  और स्नातक जय माता दूल्हमी  त्रिभुवन महाविद्यालय चोगड़ा से पूरी हुई, इस परीक्षा की तैयारी उन्होंने इलाहाबाद में रह करके किया,है अर्जुन राजभर वर्तमान में भूमि अध्याप्ति अधिकारी बलिया के कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है, एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले श्री राजभर की मां एक हाउसवाइफ है तथा पिता मुन्ना प्रसाद गुजरात में रहकर मजदूरी करते हुए पढ़ाई का पूरा खर्च बहन किए हैं इस समय गांव पर ही रह करके खेती किसानी का काम कर रहे हैं

किसान का बेटा बना अधिशासी अधिकारी

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह राजपूत की रिपोर्ट

 

बलिया, जिले के असनावर गांव के निवासी अर्जुन कुमार राजभर पुत्र मुन्ना प्रसाद का चयन अधिशासी अधिकारी के पद पर हुआ है उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अवर अधीनस्थ सामान्य चयन भर्ती 2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी किया है आयोग ने शुक्रवार रात परिणाम के साथ ही कट अप भी जारी किया है आयोग ने 672 पदों के सापेक्ष 670 अभ्यर्थियों का चयन किया है इस परीक्षा में अर्जुन राजभर का चयन अधिशासी अधिकारी के पद पर हुआ है
अर्जुन 12वीं तक की परीक्षा गांव से ही किया है और स्नातक जय माता दूल्हमी त्रिभुवन महाविद्यालय चोगड़ा से पूरी हुई, इस परीक्षा की तैयारी उन्होंने इलाहाबाद में रह करके किया,है अर्जुन राजभर वर्तमान में भूमि अध्याप्ति अधिकारी बलिया के कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है, एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले श्री राजभर की मां एक हाउसवाइफ है तथा पिता मुन्ना प्रसाद गुजरात में रहकर मजदूरी करते हुए पढ़ाई का पूरा खर्च बहन किए हैं इस समय गांव पर ही रह करके खेती किसानी का काम कर रहे हैं

Related posts

तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा से लौटे तो ग्रामीणों ने किया फूलों से स्वागत___

Ravi Sahu

*जिला स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन 18 जुलाई को*

Ravi Sahu

इंजीनियर के नहीं होने से काम हुए प्रभावित, विकास कार्य रुके

Ravi Sahu

जिला -प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है अवैध उत्खनन और परिवहन

asmitakushwaha

*पंच ओर सचिव के बीच हुआ विवाद पहुंचा थाने। सचिवों ने की कार्रवाई की मांग*

Ravi Sahu

नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया विधायक की सहमति से किया पीआईसी का गठन

Ravi Sahu

Leave a Comment