Sudarshan Today
निवाडी

जिले में पंचायत एंव नगरीय निकाय चुनाव में 24 घंटे की कॉम्बिग गस्त के दौरान 12 ईनामी बदमाश सहित 60 से अधिक बदमाशों को किया गिरफतार

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी – पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में जिले में अति0 पुलिस अधीक्षक सहित जिला स्तर पर 24 टीमों का गठन किया जा कर अभियान को संचालित किया गया। जिसमें अतिरिक्त बल पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बल से प्रभावी कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉम्बिग गश्त हेतु पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयों को वर्षों से फरार बदमाशों, आरोपियों को गिरफतार करने हेतु, लंबित गंभीर अपराधों में फरारशुदा आरोपियों को अधिक से अधिक गिरफतार करने, अवैध जुआ, सटटा, अवैध शराब के विरूद्ध अधिक कार्यवाही करना, थानों के निगरानीशुदा बदमाशों/गुंडा बदमाशों को चैक करना एवं जीवन-यापन की स्थिति से परिचित होना, कॉम्बिंग गश्त के दौरान वाहन चैकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों के पूंछ-तांछ एवं आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए

कॉम्बिंग गस्त की कार्यवाही

पंचायत एंव नगरीय निकाय के चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिला निवाडी में कॉम्बिग गस्त के दौरान 25000 हजार रूपये के कुल 12 फरार ईनामी बदमाश(स्थाई वारंट) गिरफतार किये गये जिसमें मुन्ना उर्फ सतेन्द्र पिता सूर्यनारायण यादव नि0 सकेरा भडारन जो हत्या के प्रयास में आरोपी एंव 6000 रूपये का ईनामी बदमाश, किसन सैनी पिता राजेन्द्र सैनी उम्र 37 वर्ष दहेज के प्रकरण में 07 वर्ष से फरार, कल्लू उर्फ जुनेद पिता जब्बार खान नि0 जतारा टीकमगढ जो चोरी के प्रकरण में 12 वर्ष से फरार था जिस पर 3000 रूपये का ईनाम उद्घोषित, पहलाद तनय घनश्यामद दास खटीक जो मारपीट के प्रकरण में फरार, शोहिल खान तनय जीमल खान नि0 खजराहा थाना बबीना जो 07 वर्ष से फरार, मनोज लोधी पिता मुन्ना लोधी नि0 टोढी फतेहपुर जिस पर 4000 रूपये का ईनाम घोषित एवं जान से मारने के प्रयास में फरार, पुष्पेन्द्र ठाकुर तनय देवीसिंह ठाकुर नि0 टीकमगढ जो तीन वर्षों से फरार जिस पर 3000 रूपये का ईनाम घोषित एवं जो एक्सीडेंट के मामले में फरार था, 173(8), 299 जा0फौ0 में फरार दो आरोपी जिन पर 6000 का ईनाम उद्घोषित था।
एवं फरार आरोपी बदमाश 3000 हजार रूपये का ईनामी सोवरन पिता बादाम सिंह यादव उम्र 26 साल नि0 बबीना जो थाना ओरछा के अपराध में जान से मारने के प्रयास में फरार चल रहा था जिसे ओरछा पुलिस ने गिरफतार किया।

अवैध शराब के विरूद्ध 15 प्रकरण पंजीबद्ध कर 15 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई

अवैध हथियार के विरूद्ध जिले में कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर दो आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जिसमें एक 315 बोर का देशी कट्टा व कारतूस कीमती 4200 रूपये एवं एक देशी लोहे का छुरा कीमती 100 रूपये जप्त किया गया।
कॉम्बिग गस्त के दौरान 27 से अधिक गिरफतारी वारंट, 60 से अधिक जमानती वारंट एवं 50 से अधिक समंस तामील किये गये, कॉम्बिग गस्त के दौरान जिला निवाडी के 70 से अधिक गुडा, निगरानी बदमाश, जेल रिहाईयों को चैक किया गया।
जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह डाबर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी निवाडी/पृथ्वीपुर आशुतोष पटेल एवं संतोष पटेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी निवाडी नरेन्द्र परिहार, थाना प्रभारी पृथ्वीपुर विनीत तिवारी, थाना प्रभारी ओरछा अभय प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सेंदरी सुरेन्द्र यादव, थाना प्रभारी जैरोन धर्मेन्द्र यादव, थाना प्रभारी टेहरका अर्पित पाराशर, थाना प्रभारी सिमरा बलराम यादव एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका ने कॉम्बिंग गस्त में प्रभावी कार्यवाही कर सफल पुलिस व्यवस्था का उदाहरण पेश किया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विद्यार्थी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुरूष्कृत किया जायेगा।

Related posts

वार्ड 9 में भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश के समर्थन में प्रचार करने पहुंची निरंजना जैन

Ravi Sahu

होनहार लेखक कौशल किशोर ने किया प्रदेशभर में निवाड़ी जिले का नाम रोशन,विधानसभा में अध्यक्ष सहित कई मंत्रियों ने किया पुस्तक का विमोचन

Ravi Sahu

अनुसूचित जाति जनजाति के लिए चिन्हित गाँव मढ़िया में एसडीओपी का जागरूकता कार्यक्रम हरिजन एक्ट में दंड एवं राहत राशि के प्रावधानों के बारे में बताया

Ravi Sahu

सीएम हेल्पलाइन में निवाड़ी जिला पिछड़ा तीसरे नंबर से पहुंचा आठवें पायदान पर

Ravi Sahu

मुख्यालय पर क्राइम एंड क्रमीनल ऑपरेटर्स की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

Ravi Sahu

नेहा प्रशांत खरे को वार्ड 11 में मिल रहा है अपार समर्थन विजय श्री की बन रहीं प्रबल संभावनाएं तालाबों में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच

Ravi Sahu

Leave a Comment