Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

अमृत सरोवर ग्राम पंचायत परसेल मे गुणवत्ताहीन चेक डेम का निर्माण

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय
एम.पी.हेड

सुदर्शन टुडे, डिंडोरी जनपद पंचायत अमरपुर
ग्राम परसेल में हेमवती के खेत के पास खरमेर नदी में डैम निर्माण बताया जा रहा है कि लगभग 40लाख रुपए की लागत से बनाए जा रहे चेक डेम कार्य मनमाने ढंग से लीपापोती कर बनाया जा रहा है। जिसमे तकनीकी प्राक्कलन की अनदेखी कर घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बताया जाता है कि ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की देखरेख में चल रहे अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत उक्त निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन है। विभाग के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते मनमानीपूर्वक कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरपुर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसेल के हेमवती
के खेत के पास खरमेर नदी में अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत स्वीकृत चेक डैम की कुल लागत 40 लाख रुपए जिससे 3843 मानव दिवस का श्रम श्राजित किए जाने का दावा भी किया जा रहा है। 40. लाख रुपए की लागत से चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे है वहीं स्थानीय नागरिकों आरोप है कि उक्त कार्य में मजदूरी भुगतान ₹180 की दर से किया गया खुलकर भ्रष्टाचार कर अमृत सरोवर योजना के नाम से खुलेआम शासन को चूना लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खरमेर नदी पर जिस स्थान पर इस डेम का निर्माण किया जा रहा है किन्तु विभाग द्वारा आनन फानन में अपनी मर्जी से शासकीय राशि का दुरुपयोग करते हुए डेम बनाया जा रहा है थोड़ा बहुत लोहा लगा कर बिना ठीक से सेंट्रिंग आदि लगाए कांक्रीट डाल कर लीपापोती की जा रही है। उक्त कार्य के तकनीकी मापदंडों की जांच कर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जानी चाहिए।

वर्जन….
सहायक यंत्री केपी दुबे अमरपुर
उनको फोन लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठा

अमित ननोटे उपयंत्री अमरपुर
इनका कहना है समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है

Related posts

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मना रहा भाजपा संगठन 

Ravi Sahu

किराये के भवनों में संचालित 41 आंगनबाडी केन्‍द्रों को किया गया शासकीय भवनों में शिफ्ट

Ravi Sahu

स्लग-02-शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने कलेक्टर और डीईओ सौंपा ज्ञापन:हर महीने 15 तारीख के बाद मिल रहा वेतन, लोन की किश्तें हो रहीं बाउंस शिक्षकों को हो रही परेशानी

asmitakushwaha

डंडा बैंक और आईपीएल से परेशान है शिवपुरी की जनता

asmitakushwaha

फर्जी सिम मामले में शिकायत भी झूठी शिकायतकर्ता भी झूठा ?

Ravi Sahu

टांडा में भाजपा मंडल ने किया मंत्री नागरसिंह चौहान का स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment