Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

किराये के भवनों में संचालित 41 आंगनबाडी केन्‍द्रों को किया गया शासकीय भवनों में शिफ्ट

 सुदर्शन टुडे गुना।

कलेक्‍टर अमनबीर सिंह बैंस जिला गुना के निर्देशानुसार किराए के भवनों में संचालित 41 आंगनबाडी़ केन्‍द्रों को शासकीय भवनों (स्‍कूल/पंचायत भवन/सामुदायिक भवन/विभागीय भवन) में शिफ्ट किया गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आरबी गोयल द्वारा बताया गया कि गुना जिले में 427 आंगनबाडी़ केन्‍द्र किराये के भवन में संचालित है। कलेक्‍टर द्वारा समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि उक्‍त भवनों में से जो आंगनबाडी़ केन्‍द्र शासकीय भवन में शिफ्ट किये जा सकते हैं, उनकी जानकारी तैयार की जावे तथा टीएल समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये कि दिनांक 15 फरवरी 2024 गुरूवार को उपलब्‍ध शासकीय भवनों में आंनगबाडी केन्‍द्रों को शिफ्ट किया जावे।उक्‍त निर्देशों के पालन में आज गुना ग्रामीण विकासखण्‍ड में आंगनबाडी़ केन्‍द्र भावपुर, बीलाबावडी, सुमेर, कोटरा, बगोनिया, कंचनपुरा, गढ़ला चौकी, पूनमखेडी़, सुमेर, विकासखण्‍ड आरोन में भूतमढी़, पिपरौदाखुर्द, बूढा़डोंगर, बनयाई, उरझानयाई एवं महुआखेडाखुर्द को, विकासखण्‍ड बमोरी में विशनबाडा 3, पठारबस्‍ती कॉलोनी एवं मसूरिया को, विकासखण्‍ड चांचौडा़ में बड़नगर, गेंहूखेडी, जामोन्‍याजागीर सरपंच का पुरा, मोतीपुरा, सेवन्‍या, खजूरिया, न्‍याद्री पटोंदी, बीनागंज वार्ड 09-2, कोटरा, बडौद-1, मुसरैली, सेजन्‍या, गोल्‍याहेडा, खेजडाकला बाबा, लाछोनी, नारायणपुरा एवं लहरचा को तथा विकासखण्‍ड राधौगढ में धीरदेय, चक भुलाय, ढाय, तेदोनी, दत्‍या एवं आंगनबाडी केन्‍द्रों को शासकीय भवन में शिफ्ट किया गया है।आंगनबाडी़ केन्‍द्र शिफ्ट कराये जाने में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्‍वयक, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं परियोजना अधिकारियों के समन्‍वय से 41 आंगनबाडी केन्‍द्रों को शासकीय भवनों में शिफ्ट किया गया है।

 

 

 

 

 

Related posts

मल्टीप्लेक्स गुरु कृपा फिल्म स्टार पर अब धूम मचाएगी गंगूबाई काठियावाड़ी

sapnarajput

सड़क सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक आयोजित

asmitakushwaha

पुलिस ने दस दिनो में पेट्रोल पंप पर लूट का किया पर्दाफाश,चार आरोपी के साथ एक पिस्टल और बाइक की जप्त

Ravi Sahu

शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षकों एवं बच्चों ने किया श्रमदान

Ravi Sahu

एम एस जी एकेडमी के विद्यार्थियों ने मारी बाजी जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ चयन

Ravi Sahu

सिकल सेल एनीमिया अभियान का शुभारम्भ एव आयुष्मान कार्डो का वितरण 

Ravi Sahu

Leave a Comment