Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

सिकल सेल एनीमिया अभियान का शुभारम्भ एव आयुष्मान कार्डो का वितरण 

 सुनील शर्मा सुदर्शन टुडे देवास जिला ब्यूरो चीफ

देवास पल्स पोलियो और कोरोना महामारी के बाद अब भारत सरकार सिकल सेल एनीमिया बीमारी को अभियान के रूप में लेने जा रही है. भारत सरकार का लक्ष्य है कि साल 2047 तक सिकल सेल एनीमिया को भारत से खत्म कर दिया जाएगा. इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्य प्रदेश से करने जा रहे हैं. 1 जुलाई को एमपी के शहडोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर सिकल सेल एनीमिया मिशन 2047 का शुभारंभ करा सिकल सैल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 के शुभारंभ कार्यक्रम में केन्द्र सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय, जनजातीय कार्य मंत्रालय, आयुष मंत्रालय और राज्यों के प्रतिनिधि वर्चुअली शामिल हुवे इसी कड़ी में उपस्वास्थ केंद्र गोदना में शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर कन्नौद डॉ लोकेश मीणा सेक्टर डॉक्टर डॉ आसिफ खान सेक्टर सुपरवाइजर देवचंद खत्री के मार्ग दर्शन में ग्राम गोदना सिंगाजी पठार पर जन प्रतिनिधियो और ग्राम वासियो और कर्मचारियों ने शहडोल से माननीय प्रधानमन्त्री मोदी का कार्यक्रम देखा ग्राम सरपँच रघुनाथ नायक उपसरपंच आनन्द कर्मा पंचायत सचीव देवकरण चावरे ,सहायक सचिव शोभाराम अलावा ने आयुष्मान कार्डो का वितरण किया सेक्टर सुपरवाइजर देवचंद खत्री ने जानकारी दी की सिकल सेल एनीमिया एक प्रकार की अनुवांशिक बीमारी यानी जेनेटिक डिसऑर्डर है. माता और पिता दोनों में सिकल सेल के जीन्स होने पर उनके बच्चों में यह बीमारी होना स्वाभाविक है. सिकल सेल में रोगी की लाल रक्त कोशिकाएं हंसिए के आकार में परिवर्तित हो जाती हैं. हंसिए के आकार के ये कण शरीर के विभिन्न अंगों में पहुंच कर रुकावट पैदा करते हैं. इस जन्मजात रोग से ग्रसित बच्चा शिशु अवस्था से बुखार, सर्दी, पेट दर्द, जोड़ों एवं घुटनों में दर्द, सूजन और कभी रक्त की कमी से परेशान रहता है इस अवसर पर समाज सेवी भजन नायक ,राजेश राठौर ,प्रधान अध्यापक राजाराम अलावा ,शिक्षक नवाब खान ,बंडू सोलंकी ,सी एच ओ कल्पना पाटिल , एनम रेखा सोलँकी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता पेठारी,सुसुम निगम ज्योति नरगावे , कृषणा रजावत , आशा सहयोगी सावित्री अलावा आशा कार्यकर्ता रेखा आस्के ,मथुरा कछवाय ,गोपाल अलावा ,सुमित सस्तीया ,यशराज सोलंकी ,रेहमान कुरैशी सहित महिला पुरुष उपस्थित रहे

Related posts

पति की दीर्घायु के लिए महिलाओ ने रखा करवा चौथ व्रत

Ravi Sahu

सिद्धन धाम लोढ़ा पहाड़ वाले गुरु जी का आगमन आज

Ravi Sahu

झूला झूल रहे गौरा के लाल जनाकर्षण की केंद्र बनीं झांकी

Ravi Sahu

सिख धर्म के नए साल की शुरुवात

Ravi Sahu

लापता युवक का कुएं में मिला शव छ: दिसंबर को दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

Ravi Sahu

मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

Ravi Sahu

Leave a Comment