Sudarshan Today
निवाडी

महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित, कार्य पूर्ण करने पर सुपरवाइजर को दिए गए कारण बताओ नोटिस

जिला ब्यूरो रूपेन्द्र राय

निवाड़ी-कलेक्टर तरुण भटनागर के निर्देश पर अपर कलेक्टर एसके अहिरवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोहित की गई। इस दौरान निवाडी जिले अन्तर्गत परियेाजना निवाडी, पृथ्वीपुर के द्वारा लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा दौरान पृथ्वीपुर परियोजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि सेक्टर जेरोन की रही एवं खराब उपलब्धि के कारण सिमरा एवं नाईगौवा सेक्टर सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देश किया। परियोजना निवाड़ी अंतर्गत लाडली लक्ष्मी योजना में पर्यवेक्षक सेक्टर सेंदरी कम प्रगति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत जेरोन सेक्टर एवं निवाड़ी ग्रामीण दो पुछी करगुआं की शत-प्रतिशत उपलब्धि की बधाई दी गई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की समीक्षा दौरान पृथ्वीपुर परियोजना के अंतर्गत सिमरा, नौगांव एवं शहरी सेक्टर सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात निवाड़ी परियोजना में भी कम प्रगति के लिए सेंदरी सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए एवं तरिचर कलां ओरछा अर्बन असाटी ग्रामीण एक पृथ्वीपुर परियोजना की सुपरवाइजर को शत प्रतिशत उपलब्धि होने पर बधाई दी। एनआरसी की समीक्षा दौरान सेक्टर ग्रामीण एक एवं जालौन परियोजना पृथ्वीपुर और टेहरका सेक्टर तथा सेंदरी सुपरवाइजर को सेक्टर में कम प्रगति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही नवाचार प्रोजेक्ट अभिनंदन कि समय पर प्रगति निर्धारित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।

Related posts

सागर कमिश्नर ने निवाड़ी जनपद के सहायक यंत्री अनुग्रह सिंह एवं आर ई एस के सब इंजीनियर आरके जैन को किया निलंबित

Ravi Sahu

निवाड़ी जिले के कॉंग्रेस नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से की मुलाकात

Ravi Sahu

जो पाप करके राज करने का प्रयास करेगा वो कभी सफल नहीं हो पाएगा: जयवर्धन सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालकृष्ण दुबे के घर पर जयवर्धन सिंह ने की प्रेसवार्ता लम्पी वायरस से गौ माता को बचा नहीं पा रही सरकार, चितों की चिंता हो रही 

Ravi Sahu

जनता भाजपा से त्रस्त, सभी वार्डो से कांग्रेस प्रत्याशी जीतेंगे – कालू दांगी

Ravi Sahu

मतदान दलों का मतदान केन्द्रों में किया गया स्वागत

Ravi Sahu

स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष मतदान कराना हम सबकी जिम्मेदारी हैंः प्रेक्षक श्री कियावत प्रेक्षक ने पृथ्वीपुर में नगरीय निकाय के अभ्यर्थियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी से अवगत कराया

Ravi Sahu

Leave a Comment