Sudarshan Today
up

कबड्डी मेट के लिए भटक रहे प्रदेश स्तरीय बालिका कबड्डी खिलाड़ी खेल निदेशालय द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण में फाउंडेशन के 5 खिलाड़ियो का चयन केम्प में भी हुआ

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

 

जहा बेटियो को आगे बढ़ाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है उनको हर क्षेत्र ने आगे बढ़ाने के लिये प्रयास कर रही है वही बरुआसागर में यह प्रयास हवा हवाई दिखाई नजर आ रहे है नगर पालिका में दोनो उच्च पद पर महिलाएं ही विराजमान है उसके बाद खिलाड़ियो के दर्द से परे है जहां ओलंपिक टोक्यो में महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा अधिक मैडल प्राप्त किये।वही दर दर भटक रही है बरुआसागर की बालिका कबड्डी टीम, फिजिकल एडुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के खिलाड़ियो ने लगातार मेहनत कर खुद को आगे बढ़ा रहे है वहीं फाउंडेशन सामाजिक कार्यो के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ,फिट इंडिया खेलो इंडिया स्कीम को सफल बनाने में वास्तविक रूप से जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है उसके वावजुद कोई सुनने वाला नही,
इन खिलाड़ियो ने आज नगर पालिका अध्यक्षा महोदय हरदेवी कुशवाहा से पूरी टीम एवं कोच ने मिलकर कबड्डी मेट का ज्ञापन दिया एवं खेल मैदान के साथ साथ अपनी अन्य समस्याओं को भी बताया,महोदया ने आश्वस्त किया कि जुलाई तक कोसिस रहेगी बच्चो को कबड्डी मेट उपलब्ध करा सके जिससे उनकी जो समस्याएं है निजात पा सके।
बालिका कबड्डी कप्तान आरती अपनी बात रखते हुए खुद को न रोक पाई और दर्द आंसू में झलक उठा आरती ने अध्यक्षा महोदय को बताया कि हमारी प्रैक्टिस में काफी दिक्कतें आ रही है जहां प्रैक्टिस करते है मिट्टी 6 इंच अन्दर चली गयी जिससे कंकड़ निकलने लगे प्रतिदिन कई खिलाड़ियो को चोटे आ जाती है जिससे कई हफ़्तों का रेस्ट लेना पड़ता है जिससे प्रैक्टिस में काफी दिक्कतें आ रही है अगर कबड्डी मेट का इंतजाम होता है तो विश्वास दिलाया कि राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल का परचम फहरा सकते है।इस मौके पर प्रदेश स्तरीय खिलाड़ी स्वेता अचला किरण,नैना ,पिंकी प्रियंका,दीक्षा ने अपनी अपनी बात रखी, साथ मे फाउंडेशन अध्यक्ष नृपेद्र सिंह परिहार ने कहा कि जल्द जिलाधिकारी महोदय को भी ज्ञापन दिया जाएगा, सचिव ठाकुरदास कुशवाहा मौजूद रहे

Related posts

बुंदेलखंड: परासन गांव में 75 मेगा वाट सोलर प्लांट का कार्य हुआ शुरू

asmitakushwaha

बिझौना गांव में सड़क में फैली गंदगी को साफ करते ग्रामीण

Ravi Sahu

कानपुर उन्नाव में भीषण हादसा: एक्सप्रेसवे पर कंटेनर और कार की टक्कर, चार लोगों की मौत, दो गंभीर

Ravi Sahu

जन साहस संस्था आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के संयुक्त सहयोग से कार्यक्रम आयुष्मान आधार के तहत विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

विशाल सुंदरकांड का आयोजन नौबस्ता

Ravi Sahu

फसल अवशेष जलाने पर लगने वाले जुर्माने से बचाव हेतु जन जागरूकता वाहन को हरि झंडी दिखा कर जिलाधिकारी नेहा जैन ने किया रवाना

Ravi Sahu

Leave a Comment