Sudarshan Today
up

बिझौना गांव में सड़क में फैली गंदगी को साफ करते ग्रामीण

 

सुदर्शन टुडे शाहनवाज खान

राजपुर। अमरौधा ब्लॉक के शेखपुर ग्राम पंचायत के मजरा बिझौना गाँव में एक माह से गाँव में सफाई कार्य नहीं कराया गया है जिससे नालिया चोक होने से लोगों के घरों के बाहर गंदा पानी भर गया है l गाँव के जगराम सिंह, अंकुश कुमार, मोहित, राम अवतार, पृथ्वी राज, रामकुमार, दद्दू ने बताया कि एक महीने से सफाई कर्मी रामसेवक गाँव नहीं आया है ऐसे में नालिया गंदगी से पट गई है गंदा पानी मुख्य रास्ते के अलावा लोगों के घरों के बाहर गंदा पानी भरा है ऐसे में परेशानी उठानी पड रही है l ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान अखिलेश कठेरिया के अलावा ब्लॉक के अफसरों से कई बार सफाई कराने की मांग की गई अफसरों की अनसुनी से परेशान गाँव के लोगों ने बुद्धवार को अभियान चलाकर पूरे गाँव की नालियों की सफाई की l ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो सरकार स्वच्छ भारत के दावे करती हैं, लेकिन वही दावे फैल होते हुए नजर आ रहे हैं। इससे तंग आकर ग्रामीणों ने खुद ही मिलकर गंदे नालों में घुसकर गंदगी को बाहर निकालना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने काम में लापरवाही की तो हमने तय किया कि सभी मिलकर गंदगी को साफ करेंगे। सफाई से ही हम बीमारियों से बच सकते हैं। ग्राम प्रधान अखिलेश का कहना है कि एक सफाई कर्मी रामसेवक तैनात है अफसरों ने सफाई कर्मी की डयूटी परौख में लगा दी है जिससे सफाई कार्य नहीं हो सका है

Related posts

शराब पीकर के शहीद स्मारक पर किया पत्थरबाजी घाटमपुर राम सारी

asmitakushwaha

पुलिस अधीक्षक बलिया के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस के द्वारा दो अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा गया

Ravi Sahu

समस्त विभाग लक्ष्य के अनुरूप कार्य करेंः-वंदना त्रिवेदी

Ravi Sahu

90 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० बलिया के द्वारा आयोजित पुनित सागर अभियान के अंतर्गत माल्देपुर गंगा घाट पर की गई साफ _सफाई

Ravi Sahu

शिवलिंग”’क्या है ?

Ravi Sahu

आज पृथला गोल चक्कर पर नोएडा प्राधिकरण का चला बुलडोजर

asmitakushwaha

Leave a Comment