Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

न्यू पेंशन स्कीम से रिटायर्ड कर्मचारी को वृद्धावस्था पेंशन से भी कम मिलेगी पेंशन : जनक सिंह रावत

पेंशन नहीं तो वोट नहीं की मुहिम पर विचार कर रहे हैं संगठन

ब्यूरो चीफ रानू लोधी की रिर्पोट 6263604283

शिवपुरी, पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष कर रहे न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ एवं अखिल भारतीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक जनक सिंह रावत ने बताया कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन बहाल होना बहुत जरूरी है क्योंकि सेवानिवृत्त होने के बाद वे कोई और काम करने में सक्षम नहीं होते। वर्तमान में सेवानिवृत्त हो रहे एन.पी.एस. प्राप्त कर्मचारियों को सरकारों द्वारा दी जा रही वृद्धावस्था पेंशन से भी कम पेंशन मिल रही है l

60 साल की उम्र के बाद बीमारियां भी घेर लेती हैं, जबकि एन. पी. एस. से जो कर्मचारी रिटायर्ड हुए हैं उनका जीना मुश्किल हो गया है न्यू पेंशन मैं उनकी पैंशन मात्र 500 रुपए से 2 हजार तक बनी है ऐसे में वे इस राशि से बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं कर सकते। अब औसतन पैंशन 1000 रुपए भी मानी जाए तो उसमें खाना पकाने के लिए मात्र 1 गैस सिलैंडर भरवा सकते हैं बाकी राशन के लिए भी तो पैसे की आवश्यकता होगी वो कहा से आएंगे कर्मचारी सेवानिवृत्त के बाद सम्मान से जी सके उसके लिए पुरानी पेंशन बहुत आवश्यक है । देश के 2 राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पुरानी पैंशन लागू हो चुकी है और जब इन राज्य की सरकारों ने पी. एफ. आर.डी.ए. से एन. पी. एस. का पैसा वापस मांगा तो उसका का जवाब था पैसा वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है यह सरासर कर्मचारियों के साथ धोखा है । कर्मचारियों में डर है जब सरकारों को एन. पी. एस. का पैसा वापस निकालने में पसीने छूट रहे हैं अब कर्मचारियों को डर सता रहा है सेवानिवृत्ति के बाद कोई कंपनी भाग गई या पैसा देने में आनाकानी की तब कर्मचारी कहां जाएगा न्यू पेंशन स्कीम में प्रावधान हैं पेंशन के मामले में कंपनी और कर्मचारी के बीच सीधा अनुबंध है सरकार का कोई लेना-देना नहीं यह तो बिल्कुल हड़प नीति की याद ताजा कर दी गई है राजनैतिक दल चुनाव के नजदीक इस मुद्दे पर ज्यादा सक्रिय रहते हैं बाद में भूल जाते हैं। बहुत से बड़े नेता सत्ता में आने से पहले पुरानी पैंशन लागू करने का वादा कर चुके हैं पर सत्ता पाने के बाद अपनी बात से मुकर जाते हैं। न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ एवं अखिल भारतीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश एवं देश के लाखों कर्मचारियों की ओर से सरकार से मांग करता है यथा शीघ्र केंद्र व राज्य सरकारें पुरानी पैंशन लागू कर कर्मचारियों को राहत प्रदान करें । एवं जिन राज्यों में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कर दी है उन राज्यों के कर्मचारियों का पैसा एनएसडीएल से जल्द से जल्द वापस दिलवाए

Related posts

उप स्वास्थ्य केंद्र बावरी पुरा पर सी एच ओ सुजाता की लापरवाही, बाबरी पुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर हमेशा रहता ताला

Ravi Sahu

अखील भारतीय मानव सेवा संस्था सदस्य नाजीया खांन ने अपने जन्मदिन पर किया रक्तदान

asmitakushwaha

शहडोल संभाग के कमिश्नर एवं एडीजीपी ने रेंज डीआईजी, शहडोल के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों तथा केन्द्रीय बल के साथ शहडोल शहर में किया

Ravi Sahu

नेशनल लोक अदालत में 14 करोड़ 24 लाख 52 हजार 121 रुपये के 2637 प्रकरणों का हुआ निराकरण

asmitakushwaha

दतिया के सक्षम ने जीता बैडमिंटन टूर्नामेंट

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत केवलारी रैयत मै नल जल का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान*ग्राम पंचायत केवलारी रैयत मै नल जल का लाभ न मिलने से ग्रामीण परेशान*

Ravi Sahu

Leave a Comment