Sudarshan Today
देश

हरदा , एसपी को ज्ञापन देकर मीडिया ने की 24 घण्टे में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  सुरेंद्र जैन पर कार्रवाई की मांग ! 

  कार्रवाई न होने पर मीडिया साथियों ने उग्र आंदोलन की कही बात

हरदा। हरदा मीडियाकर्मियों ने शुक्रवार को एसपी को ज्ञापन देकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा मकड़ाई समाचार संपादक मोहन गुर्जर के साथ मोबाइल पर अभद्रता करने धमकाने व अपशब्द कहने की शिकायत करते हुए 24 घण्टे में कार्रवाई की मांग की है।

सुरेंद्र जैन पर करीब दर्जन भर मामले लंबित होने की बात कहते हुए उनको जिला बदर करने की मांग भी की गई है।

मीडियाकर्मियों के ज्ञापन पर एसपी मनीष अग्रवाल ने मामले को दिखवाने की बात कही है।

मालूम हो, बीते कल मकड़ाई समाचार के संपादक मोहन गुर्जर ने एसपी को एक शिकायती आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपते समय वरिष्ठ पत्रकार डीएस चौहान, अखिलेश पाराशर, अतुल मालवीय, सैय्यद मेहमूद अली चिश्ती, प्रदीप शर्मा, रोहित तिवारी, फैयाज खान, सलीम खान, धीरज वर्मा, कपिल शर्मा, शेख असफाक, जितेंद्र अग्रवाल, धार्मिक सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे। ।।

जिला पत्रकार संघ हरदा

प्रति

श्रीमान एसपी महोदय

जिला हरदा

 

विषय : खबरों से बोखलाकर पूर्व नपा अध्यक्ष सुरेंद्र जैन द्वारा पत्रकार साथी के साथ गाली गलौच व झूठे केस में फंसाने की जान से मारने की धमकी देने बाबत।

महोदय जी

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि हमारे पत्रकार साथी मोहन गुर्जर जो कि मकड़ाई समाचार अखबार के सम्पादक है। लंबे समय से निष्पक्ष पत्रकारिता करते आ रहे है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में पत्रकार पीड़ित जनता की आवाज को उठाने का काम करता है। और शासन प्रशासन तक पहुचाता है। ऐसे ही हमारे पत्रकार साथी ने बलात्कार के एक फरार आरोपी की खबर अपने अखबार व बेबसाईट पर प्रकाशन किया तो खबरों से बोखलाकर आरोपी महेन्द्र जैन के चाचा जो पूर्व नपाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन के द्वारा दिनांक 12 मई 2022 को दोपहर 2 बजकर 18 मिनिट पर अपने स्वयं के मोबाइल नंबर 9826226333 से फोन लगाकर बहुत ही अशोभनीय अभद्र भाषा का उपयोग जैसे हरामखोर कुत्ता दलाल ब्लैकमेलर सहित गाली गलौच की गई। ओर बोला कितना बड़ा पत्रकार है। पत्रकार में भी रह चुका हूं। तु दलाली करता है ब्लेकमेल करता है। तूने पहले भी मेरे पार्क की खबर लगाई थी। तुझे पहले भी समझाया था। अगर तेरे में दम है तो मेरे घर के सामने आकर दिखा। फिर कहने लगा कि लिख तेरे बाप ने मेरे घर मेरे गॉव भादुगॉव से भैस चोरी करके ले गया। फिर कहने लगा कि तू 5 लाख रुपये मेरे घर मांगने आया था। नही दिया तो खबर लगा रहा है। श्रीमान जी निष्पक्ष खबर लिखने के बाद पत्रकार को धमकाया गया ताकि भविष्य में वह उनके खिलाफ कोई खबर नही चलाये। ऐसे शब्दों का उपयोग करके धमकाया गया। जो कि निंदनीय है। पत्रकार संघ इसकी कड़ी निंदा करता है।

सुरेन्द्र जैन की काल डिटेल्स कल दिनांक 12 मई की निकाली जाए। और उस पर कड़ी कार्यवाही की जाये। साथ ही विभिन्न थानों में उसके ऊपर दर्ज अपराधो को निकलवाकर विधि अनुसार कानूनी जिला बदर की कार्यवाही की जाए। पत्रकार साथी के साथ अगर कोई घटना भविष्य में होती है तो इसका जिम्मेदार सुरेन्द्र जैन होगा व उसका परिवार होगा।

अगर शीघ्र ही एफआईआर दर्ज नही होती है तो पत्रकार साथी उग्र आंदोलन करेंगे।

श्रीमान जी आप उचित कार्यवाही कर हमारे पत्रकार साथी को न्याय

समस्त पत्रकार

प्रतिलिपी

श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय

श्रीमान गृहमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन

श्रीमान आईजी महोदय नर्मदापुरम

श्रीमान जनसम्पर्क आयुक्त भोपाल

श्रीमान कलेक्टर महोदय हरदा

Related posts

सिकन्दरपुर, बलिया।मिश्रवलिया गांव में धान की रोपाई करते समय 23 वर्षीय युवक को विषैले जंतु ने काट लिया जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर में चल रहा है।

Ravi Sahu

वीर सावरकर महाविद्यालय पचोर मे जिला स्तरीय बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

Ravi Sahu

स्कूल खुलने के बाद खुशी जाहिर करते वात्सल्य पब्लिक स्कूल के बच्चे।

asmitakushwaha

राष्ट्रीय आई.टी.यू.अवार्ड से सम्मानित हुए अंतरराष्ट्रीय मार्शल खेल शिक्षक राजकुमार यादव व प्रशिक्षिका शिवानी बेन

Ravi Sahu

सरकारी भवनों के आगे लगे कचरे के ढेर एवं अतिक्रमण

asmitakushwaha

MP Government Jobs : 1222 पदों पर निकली भर्ती, 1 मई से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जाने नियम और निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment