Sudarshan Today
shadol

स्टाप डैम का गुणवत्ताविहीन कार्य पूर्ण राशि आहरण के लिए गुणा भाग शुरु

शहडोल-जयसिंहनगर (रविप्रकाश शुक्ला) सुदर्शन टुडे

 

एक ओर जहाँ सरकार के द्वारा जल संरक्षण के लिए अनेको जरुरी कदम उठाये जा रहे है और सरकारी राशि का उपयोग करके जगह जगह पर जल के संरक्षण के लिए सतत प्रयास जारी है लेकिन इसके बिलकुल विपरीत ग्राम पंचायत के जिम्मेदारो के द्वारा स्टाप डैम का गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य करवा के उस सरकारी राशि का आहरण करके बन्दर बाँट करने की तैयारी चल रही है

क्या है मामला

ताज़ा मामला शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत करकी का है जहाँ पर जिला पंचायत शहडोल से जल का संरक्षण का उचित ठहराव के लिए मनरेगा से 25 लाख की लागत से स्टाप डैम का निर्माण कार्य करवाया गया है लेकिन ग्रामीणों की माने तो इस स्टाप डैम के निर्माण कार्य मे ग्राम पंचायत करकी के द्वारा नियमो को ताक मे रखते हुए पुरे निर्माण कार्य मे जमकर के धाधली करते हुए पुरे स्टाप डैम के निर्माण कार्य को अपने मनमाने तरीके से लीपापोती करते हुए पूरा करवा लिया गया है और अब उस निर्माण कार्य का मूल्यांकन करवा करके उसके सरकारी राशि का आहरण करके बन्दर बाँट की तैयारी की जा रही है

इंजीनियर की भूमिका सवालों के घेरे मे

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा करवाये जा रहे इस निर्माण कार्य मे निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत करकी के साथ साथ निर्माण कार्य को गुणवत्ता युक्त व सही मापदंड से कार्य करवाने के लिए जिन इंजीनियर को लगाया गया है उनकी भूमिका भी सवालों के घेरे मे है क्योंकि जब से इस स्टॉप डैम का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक और इंजीनियर तीनो से इस काम के स्टीमेट की माँग की गयी लेकिन काम शुरू हो के पूर्ण हो गया लेकिन आज तक इस कार्य का स्टीमेट उपलब्ध नहीं करवा पाए है

घटिया सामग्री का उपयोग

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा इस स्टॉप डैम के निर्माण कार्य मे जमकर के लापरवाही करते हुए मनमाने तरीके से कार्य को पूर्ण करवा दिया गया है वही इस निर्माण कार्य मे मिट्टी की तरह दिखने वाले रेत का उपयोग करके इस 25 लाख के स्टॉप डैम का निर्माण कार्य पूरा करवा दिया गया है

इनका क्या कहना है

ग्राम पंचायत करकी के द्वारा करवाये जा रहे इस निर्माण कार्य के सम्बन्ध मे जब इंजीनियर से स्टीमेट के सम्बन्ध मे बात की गयी तो उनका कहना था की मै अभी बाहर हु आके स्टीमेट दे दूँगा लेकिन आज दिनांक तक मे इंजीनियर के द्वारा स्टीमेट नहीं उपलब्ध करवाया गया है

Related posts

’100% प्रतिशत मतदान, आंधी आये या तूफान

Ravi Sahu

बच्चो के अस्वस्थ होने पर चिकित्सक से सलाह लें 

Ravi Sahu

जयसिंहनगर में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तवीरो ने किया रक्तदान

Ravi Sahu

हमारा संविधान हमारी संस्‍कृति के उत्‍पन्‍न- कमिश्नर

Ravi Sahu

नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित स्वरुचि भोज में राजनीतिक एवं अन्य सभी वर्गों के लोग हुए शामिल

Ravi Sahu

राज्य स्तरीय युवा चयन दौड़ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,198 युवक, युवती का हुआ पंजीयन

Ravi Sahu

Leave a Comment