Sudarshan Today
shadol

राज्य स्तरीय युवा चयन दौड़ हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,198 युवक, युवती का हुआ पंजीयन

सुदर्शन टुडे शहडोल

शहडोल। स्वामी विवेकानंद जयंती एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अदम्य युवा सेवा समिति, एन.ई.आई.रेलवे के सौजन्य से ’’राज्य स्तरीय युवा गणतंत्र दौड़’’ वर्ष-2023 (नैवे वर्ष) का भव्य आयोजन स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम शहडोल में 11 जनवरी को प्रातः 8.30 बजे से चयन दौड़ प्रारंभ हुआ, दौड में सम्मिलित होने के लिए 198 युवक एवं युवती का पंजीयन हुआ जिसमें से 101 युवक एवं युवती ने भाग लिया इस कार्यक्रम के अतिथि श्री राघवेन्द्र द्विवेदी उप पुलिस अधीक्षक, श्री जी.एस. मर्सकोले संयुक्त संचालक जनसम्पर्क, श्री रामगोपाल गुप्ता जिला सामुदायिक संयोजक स्वास्थ्य विभाग, समाज सेवी श्री राजेश्वर उदानिया, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुनील खरे उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा प्रतिभागियों से परिचय किया गया एवं चयन दौड के लिये हरी झण्डी दिखाकर दौड प्रारंभ किया गया आज के कार्यक्रम में खेल विभाग से जिला खेल प्रशिक्षक धीरेन्द्र सिंह, श्री देवी स्वामी और कल्पना अहिरवार, कार्यक्रम प्राभारी एम.रामाराव, रईस अहमद, अदम्य युवा सेवा समिति से अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, उपाध्यक्ष विकास गुप्ता, सचिव दुर्गेश गुप्ता, पर्यावरण ग्राम विकास समिति के सचिव शम्भूू दयालु, सत्येन्द्र सिंह परिहार का विशेष योगदान रहा उक्त कार्यक्रम में श्रेष्ठ समय निकालने वाले 18 युवक एवं 8 युवती कुल 26 धावकों का चयन 12 जनवरी 2023 को मुख्य दौड़ के लिए किया गया। उक्त सभी प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार व पुरूस्कार क्रमशः सहभागिता प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति-पत्र ट्रकसूट, मैडल, नकद पुरूस्कार 5100, 3100 व 1000 रूपये के साथ साथ जलपान आदि की भी व्यवस्था की जा रही है साथ की सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रोत्साहन स्वरूप दिया गया इस श्रेष्ठ प्रयास में अदम्य खेल अकादमी उपाध्यक्ष जसराम साहू, सचिव दिनेश साहू कोच, ईश्वर दिन सिंह, आशीष कुमार साहू, सोनू पटेल, विनय कांत पयासी, अजय सिंह, शिशुपाल सिंह, भानु कोल, विशाल केवट, रेनू केवट अमन साहू, आशीष साहू, सत्येंद्र विश्वकर्मा का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

पीड़ित मानवता की सेवा का अनुकरणीय पहल प्रस्तुत की डीएफओ श्रद्धा पेंदे ने बीमार बुजुर्ग को जंगल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया

Ravi Sahu

कमिश्नर ने मेंडियारास के बिरसा मोहल्ला के ग्रेवल रोड का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

सीएम हेल्‍पलाइन में प्राप्‍त शिकायतों के निराकरण में जिला पंचायत शहडोल उत्‍कृष्‍ट

Ravi Sahu

नये ओ. पी. डी वार्ड व अन्‍य कार्य हेतु प्रशासकीय राशि स्‍वीकृत

Ravi Sahu

कमिश्‍नर कार्यालय आयोजित जनसुनवाई अनेक मामलों में फरियादियों न्याय की लगाई गुहार

Ravi Sahu

फुटबॉल क्रांति बच्चों का भविष्य निखारने का जरिया- संभागायुक्त

Ravi Sahu

Leave a Comment