Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

जिले में डेयरी खोलकर दुग्ध उत्पादन को बढावा दिया जाएगा: कलेक्टर रत्नाकर झा

कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ली समय-सीमा की बैठक:—

सुदर्शन टुडे भास्कर पाण्डेय एम.पी.हेड

सुदर्शन टुडे …..डिण्डौरी कलेक्टर रत्नाकर झा ने कहा कि जिले में दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से दुग्ध डेयरी खोली जा रही है। उन्होंने कहा कि इससे जिले में दुग्ध उत्पादन में बढोत्तरी होगी और साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। कलेक्टर श्री झा ने अधिक ब्याज वसूलने वाले और गैर पंजीकृत साहूकारों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश अनुसूचित जनजाति साहूकार विनियम (संशोधन)-2021 के प्रविधानों को लागू कर दिया गया है। पंजीकृत साहूकार यदि प्रविधानों का उल्लंघन करता है तो उसे कारावास और अर्थदण्ड से दंडित किया जाएगा। कलेक्टर रत्नाकर झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, एसडीएम शहपुरा श्रीमती काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डाॅ.संतोष शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. रमेष मरावी, जिला योजना अधिकारी ओ.पी. सिरसे, एलडीएम डिंडौरी मोहन चैहान, उप महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्रीमती राधिका कुसरो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राघवेन्द्र मिश्रा, जिला परियोजना अधिकारी एनआरएलएम श्रीमती मीना परते सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर रत्नाकर झा ने अमृत सरोवर अभियान अंतर्गत स्टाॅप डेम/तालाब निर्माण कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को लगातार निर्माण एवं मरम्मत कार्याें की माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कार्य स्थलों में पेयजल और छाया के लिए उचित प्रबंध करने को कहा है। कलेक्टर श्री झा ने जिले के सभी ग्रामों में 3 किलोमीटर तक सड़क किनारे वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। कलेक्टर झा ने एनआरएलएम के माध्यम से मुनगा पाउडर तैयार करने के लिए प्रोसेसिंग यूनिट की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुनगा और आम के वृक्षारोपण की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग को पर्याप्त पौधे उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभी पेयजल समस्याग्रस्त ग्रामों में जल्द ही जल जीवन मिषन के कार्याें को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल के लिए समुचित व्यवस्था करने को कहा है। गौशालाओं में मवेशियों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने पेयजल समस्या निवारण के लिए जिला एवं जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करने को कहा है। उन्होंने पेयजल समस्या निवारण में लापरवाही बरतने के कारण उपयंत्री पीएचई डिंडौरी को नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। कलेक्टर झा ने संस्कृत विद्यालय के लिए भवन एवं परिसर निर्माण कार्याें को शीघ्र पूरा करने को कहा है। ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र में संस्कृत विद्यालय को प्रारंभ किया जा सके।

Related posts

*पैदल कावड़ यात्रियो का किया स्वागत

Ravi Sahu

भ्रष्टाचार का एक ही काल_ केजरीवाल के नारों से गूंज उठा दमें हड़ी क्षेत्र

Ravi Sahu

आज महाराणा प्रताप जी के वंशज परम आदरणीय लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ जी ने निमाड़ की धारा खंडवा पधार कर हिंदुओं के सूरज वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का अनावरण किया।

Ravi Sahu

*आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिए स्मार्टफोन खिले चेहरे*

Ravi Sahu

तहसील ग्रामीण पत्रकारों का किया सम्मान

Ravi Sahu

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

Ravi Sahu

Leave a Comment