Sudarshan Today
Other

*मोहगांव बैल बाजार में उतर रहे हैं ख़रीदी के लिए गौ तस्कर**

 

स्थानीय गौवंश तस्कर के भारी मात्रा में महाराष्ट्र से जुड़े हुए तार*सुदर्शन टुडे,अक्षय बालपांडे,पांढुरना पांढुरना के सौसर क्षेत्र के मोहगांव बैल बाजार लगातार कई वर्षों से चला रहा है इस बाजार में पहले किसानों के बैल अधिक मात्रा में आया करते थे परंतु धीरे-धीरे जब से यहां बाजार ठेकेदारी में परिवर्तित हुआ तब से बैल बाजार को तस्करी के लिए मुख्य रूप से अड्डा बन गया जैसे इस बाजार से गांव में तस्करी भारी मात्रा में होने लगी थी जिसकी तथाकथित खबरें कई बार अख़बारों और चैनलों के माध्यम से भी चलाई गई तो कहीं पर सड़कों से 200 से 300 की मात्रा में गोवंश को पकड़ा गया परंतु चिंता का विषय की बात यह है कि इन पर आज तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं थी स्थानीय नेता और पुलिस प्रशासन और ग्रामीण संगठनों के माध्यम से इस पर रोग लगने के लिए अथक प्रयास किए गए परंतु उनकी भारी मात्रा में संकल् होने के कारण इनका काम यूं ही नहीं रुक पाया।गोवंश तस्करी को इस बाजार के माध्यम से रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के संगठन द्वारा तो नेशनल मार्ग तक चक्का जाम किया गया विगत दो महापूर्वा मोहगांव बैल बाजार में नगर परिषद अध्यक्ष ने बैल बाजार की नियमावली बना ना और सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही थी जो आज तक पूरी नहीं हुई है, कुछ दिनों तक यह बाजार ठीक-ठाक चल परंतु बीते दो सप्ताह से यहां तस्करी वाले बैल भारी मात्रा में आना शुरू हो गया है चकी नगर परिषद द्वारा मोहखेड़ से आने वाले गोवंश पर रोक लगा दी गई थी अब फिर से यह शुरू हो चुकी है अब देखना है कि नगर परिषद और स्थानीय पुलिस प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है कुछ दिनों तक मोहगांव बैल बाजार चल ठीक-ठाक सूत्र यह भी बताते हैं कि पांढुर्णा मार्ग पर गोतस्करों में से एक व्यक्ति वसूली करने और बैल पास करने के लिए तेलंगाना माता के आसपास देखा गया 3 माह के अधिक समय से बैल बाजार शुरू हुआ था लेकिन विगत दो सप्ताह से बाजार में गोवंश तस्करी वाले गोवंश अधिक मात्रा में आ रहे हैं ना तो इनके आधार कार्ड लिए जा रहे हैं और ना ही उनकी फोटो फुटेज ली जा रही है सोचने वाली बात यह है कि नगर परिषद के कर्मचारी खानापूर्ते के नाम पर कुछ रसीद ऑन के आधार कार्ड से लेकर फॉर्मेलिटी करती है बाकी अन्य चीजों को ऐसे ही पास कर दिया जाता है कई रसीदों पर ना तो इनके आधार पाए जाते हैं और ना ही मोबाइल नंबर ऐसे में बाजार की अब तक नहीं बनी नियमावली 4 माह के अधिक समय बीत जाने पर भी बैल बाजार की नियमावली नगर परिषद नहीं बना पाई है अब देखना है कि आने वाले दिनों में गोवंश तस्करी रूकती है या अधिक मात्रा में शुरू होती है  गोवंश तस्करी का के तार इस बाजार से लेकर तो आसपास के गांव पंढरी से जुड़े होने के सूचना होने के बाद भी यहां पर कठोर रूप से आज तक कार्रवाई नहीं जानकारी के अनुसार मंगलवार के बैल बाजार से जो गोवंश दोपहर के समय निकालते हैं वह रात्रि में गोवंश तस्कर एक साथ जमा कर रात के समय पूरे गोवंश को निकाला जाता है

Related posts

तकनीकी समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित

Ravi Sahu

मंत्री श्री राव उदय प्रताप जिले के प्रवास पर

Ravi Sahu

लामता पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा

Ravi Sahu

चना और मसूर के खेतों में भरे पानी से पीली पड़ गई फसल किसानो की चिंता बड़ी 

Ravi Sahu

सड़क सुरक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित ।

Ravi Sahu

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकारिणी की बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment