Sudarshan Today
Other

चना और मसूर के खेतों में भरे पानी से पीली पड़ गई फसल किसानो की चिंता बड़ी 

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

दमोह जिले में बीते कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश के कारण मौसम में ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है। वहीं किसानों की गेहूं एवं मटर की फसल को काफी फायदा हुआ,जिन किसानों के द्वारा खेतों में सिंचाई का कार्य किया जा रहा था। उन किसानों की फसलों को बारिश होने के कारण काफी फायदा हुआ और खेतों में लगी गेहूं की फसल को जैसे माहुट लग गई हो ऐसा दिखाई दिया। किसानो में वारिश होने से काफी खुशी दिखाई दी क्यों की सिंचाई कार्य से कुछ हद तक राहत मिली लेकिन जिन किसानों के द्वारा खेतों में सिंचाई का कार्य पूरा कर लिया गया था, उन किसानों के खेत में पर्याप्त पानी होने से बारिश का पानी गिरने से अधिक पानी खेतो में भर जाने से चना एवं मसूर की फसलों को काफी नुकसान होने की बात किसानों द्वारा की जा रही थी। अब यह बात सच साबित होती दिखाई दे रही है,क्योंकि घटेरा बनवार क्षेत्र में किसानों के वह खेत जिन में पानी का भराव होता है। और उन खेतों में चना एवं मसूर की फसल लगी हुई है तो अब अधिक पानी के कारण वह पीली पढ़ने लगी है। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई है और किसानों के द्वारा फसलों को देखकर उसमें उपचार करने के लिए के प्रयत्न लगातार किए जा रहे हैं। गणेश सीग ,भोला ठाकुर,गुलजार सिंह, भगुन सिंह आदि किसानो ने बताया कि बीते कुछ दिनों पूर्व हुई बारिश के कारण किसानों की फसलों को काफी फायदा हुआ है लेकिन किन किसानो के खेत में पानी के भराव है। और उन खेतों में यदि चना एवम मसूर की फसल लगी हुई थी पर अब पानी वाले भराव खेतो में लगी फैसले पीली पड़ रही है। कई किसान ऐसे भी है जिनकी फसल सूखने के कारण दोबारा खेतो में जुताई कर गेहूं की बोवनी का कार्य कर रहे है। जिससे किसानों को दौवारा लागत लगाकर बोनी करनी पड़ रही है।

Related posts

पृथ्वी का उदविकास एवं पुरातत्व विषय पर शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ

Ravi Sahu

पशुओं में किया जा रहा है टीकाकरण का कार्य

Ravi Sahu

श्रीराम नवमी बड़े ही धूमधाम से मनाई, नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Ravi Sahu

बुजुर्ग किसान ने खेती की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप कलेक्टर से की शिकायत, अनावेदकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Ravi Sahu

10 साल मंत्री रहे नाहटा विकास के नाम पर नहीं दी कोई विशेष सौगात 

Ravi Sahu

ओलावृष्टि से फसल नुकसान होने पर किसानों ने अंचल में आवेदन जमा कर की मुआवज़े की मांग

Ravi Sahu

Leave a Comment