Sudarshan Today
Other

सड़क सुरक्षा के लिए कार्यक्रम आयोजित ।

सुदर्शन टुडे पंकज जैन सीहोर

देवास भोपाल फोर लेन सी एस आर प्रशासन मध्यप्रदेश सड़क विकाश निगम (एम.पी.आर.डी. सी.) के डी एम सोनल सिन्हा, ए.जी.एम. संजीव कुमार जैन एवं डी बी सी पी एल परियोजना संचालक अजय मिश्रा के मार्गदर्शन मे यातायात प्रभारी बी एस धाकड़ के साथ मिल करभारतीय सुरक्षा सप्ताह दिनांक 04.03.2024 से निरंतर सुरक्षित यात्रा के लिए देवास भोपाल फोर लेन सड़क से गुजरने पर बरती जाने वाली सावधानियों एवं यातायात नियमों का पालन करने के फायदों से अवगत करा रही है । डी बी सी पी एल प्रशासन सुरक्षित यात्रा एवं सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सड़क की अधिकतम गति सीमा को ध्यान में रख कर वाहन परिचालन करने एवं नियम पालन करने का निवेदन कर रही है, साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह में वाहन चालकों से नियम पालन प्रतिबद्धता का सपथ ले रही है। देवास भोपाल फोर लेन सड़क प्रशासन फोर लेन पर जगह जगह सड़क सुरक्षा शिक्षा नुक्कड़ सभा, नियम पालन करने वाले लोगों का सम्मान एवं सुरक्षा से सफर करने की अपील कर रही है। देवास भोपाल फोर लेन सी एस आर प्रशासन ने बताया कि देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिल कर ग्रामीण वाहन चालकों को सुरक्षा के लिए हाइवे पर जानें पूर्व सावधानियों से अवगत कराने के साथ दुर्घटना संभावित बिन्दु से अवगत करा रही है एवं अनाधिकृत रास्ते कट करना, सड़क पर पड़ने वाले दुर्घटना संभावित अनाधिकृत अतिक्रमण हटाने के साथ सड़क किनारे के पेड़ो पर रात्रि सुरक्षा के लिए रेडियम प्लेट, कर्व, पुलिया पेंटिग के साथ अधिकतम गति सीमा बोर्ड लगाने के साथ कई सराहनीय कार्य कर रही है। देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन भारतीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत कई प्रकार से वाहन चालकों के मध्य सड़क सुरक्षा एवं जीवन महत्व को समझा रही है।डीबीसीपीएल सी एस आर प्रशासन का उद्देश्य समाज की दुर्घटना से रक्षा एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है ताकी वाहन चालक एवं आम जन नियम न पालन करने के दुष्परिणाम से अवगत हो साथ ही रात्रि मे दुर्घटना से सुरक्षा के लिए वाहनों के पीछे रेडियम स्टीकर चिपकाना, नियम पर्चे वितरीत कर नियम पालन करने वाले वाहन चालकों को फुल एवं ग्रीटिंग कार्ड्स दे कर सम्मानित कर रही है साथ में हेलमेट, गतिसीमा, चौराहा पर सावधानी आदी नियमों को समझा रही है, ताकि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। इस मौके पर सबइंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा कॉन्स्टेबल थाना मंडी शिव कुमार पराशर, 100 डायल बिजेंद्र सिंह सी आर के ढाबा संचालक डीबीसीपी एल सड़क रख रखाव (मेंटेनेंस) अधिकारी पियूष सिंह, नीतिन गोयल, नन्द किशोर वर्मा, अमित पटेल, प्रदीप बातव सुनील सारसिया एवं कई सम्माननीय उपस्थित थे।

Related posts

माँ नर्मदा तट बरमान में सम्मान समारोह सम्पन्न

Ravi Sahu

कलेक्टर एवं एसपी ने तेंदूखेड़ा के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

तीन दुकानों में एक साथ लगी आग लाखो का सामान जल कर खाक

Ravi Sahu

भीषण गर्मी में अनाज लेने से वंचित हितग्राही

Ravi Sahu

टाइगर के नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार टाइगर के नाखून एवं मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

जिला चिकित्सालय दमोह में दिव्यांगजन प्रमाणपत्र हेतु नई हितग्राही सुलभ व्यवस्था प्रारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment