Sudarshan Today
Other

भीषण गर्मी में अनाज लेने से वंचित हितग्राही

करेली– केंद्र एवं राज्य सरकार गरीब मजदूर वर्ग के लिए कितनी भी योजनाएं बनाएं पर इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद गरीब मजदूर व्यक्ति को मिल रहा है कि नहीं इस बात की चिंता न करते हुए उनका सही तरीके से निरीक्षण न करने के कारण पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित हो जाता है l देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेवा सहकारी समिति के माध्यम से गरीब मजदूरी करने वाले व्यक्तियों को 5 साल तक गेहूं चावल निशुल्क देने की घोषणा करते हैं l पर इसका कितना अमल हो रहा है यह तो भगवान ही जाने ऐसे ही ग्राम पंचायत पिपरिया रांकई में सोमवार को देखने मिला यहां पर सेवा सहकारी समिति के द्वारा अनाज बाटने के दौरान देखा कि यहां की सोसाइटी में अनाज लेने वाले नागरिकों को भीषण गर्मी में पानी की व्यवस्था न होने के कारण ,धूप से बचने के लिए कोई व्यवस्था न होने से अनाज लेने वाले परेशान होते रहे और तो और सोमवार को गेहूं चावल नमक का स्टाक बोर्ड में भी कोई भी मात्रा नहीं लिखी थी l भीषण गर्मी में बिजली दोपहर 1:00 बजे से बंद होने के कारण पीएस ओ मशीन न चलने के कारण अनाज लेने वाले अनाज लेने का इंतजार करते रहे l

Related posts

जवेरा बालिका छात्रावास की छात्रा बनी आरक्षक , छात्राओं ने किया भव्य स्वागत

Ravi Sahu

बीआरसी जबेरा की राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट में राज्य स्तर पर शानदार उपलब्धि,

Ravi Sahu

आपका एक एक मत मध्यप्रदेेश और भारत का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेगा – श्री पटेल 

Ravi Sahu

बुरहानपुर व शाहपुर की जल प्रदाय योजनाओं के कार्य शीघ्र पूरे होंगे-अर्चना चिटनिस

Ravi Sahu

मतदाताओं को मतदान करने हेतु किया जा रहा प्रेरित

Ravi Sahu

मैहर जिले के नवनियुक्त भाजपा पदाधिकारियों की  जिलाध्यक्ष कार्यालय मे हुई बैठक *

Ravi Sahu

Leave a Comment