Sudarshan Today
Other

जवेरा बालिका छात्रावास की छात्रा बनी आरक्षक , छात्राओं ने किया भव्य स्वागत

संवाददाता रानू जावेद खान

जबेरा दमोह

(पूर्व छात्रा ने अधीक्षिका को दिया सफलता का श्रेय)

दमोह जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास जबेरा में अध्यनरत एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार में जन्मी छात्रा ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन की दम पर पुलिस आरक्षक के पद पर चयनित होकर न केवल अपने माता-पिता के सपनों को साकार किया है बल्कि अन्य छात्राओं के लिए भी प्रेरणादाई बन गई है। जबेरा विकासखंड के एक छोटे से गांव झरौली में एक अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार में जन्मी दीक्षा गौड़ बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थी। परंतु घर की माली हालत दयनीय होने के कारण पिता गुजरात में मजदूरी करते थे और ऐसी स्थिति में बच्चों की पढ़ाई निरंतर जारी रखना संभव नहीं था। किंतु जब शासकीय बालक माध्यमिक शाला जबेरा में प्रधान अध्यापक रहे उमेश कुमार अवस्थी को छात्रा दीक्षा गौड़ की पढ़ाई के प्रति लगन की जानकारी लगी तो उन्होंने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जबेरा में प्राचार्य रहे बीपी ठाकुर से संपर्क कर छात्रा को कक्षा नवमी में एडमिशन दिलाने के साथ कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में दाखिला दिलवा दिया। छात्रावास में अधीक्षिका श्रीमती सुरेखा अवस्थी ने जब छात्रा की पढ़ाई के प्रति लगन देखी तो उसे निडर होकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिसके परिणाम स्वरूप छात्रा ने कक्षा दसवीं 79 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण कर कक्षा 11वीं गणित विषय से करने की इच्छा जाहिर की। जिस पर छात्रावास अधीक्षिका ने छात्रा दीक्षा का गणित से कक्षा 11वीं में प्रवेश दिलवाकर अतिरिक्त विषय बायोलॉजी करने के लिए प्रेरित किया और गणित एवं भौतिक रसायन की कोचिंग की व्यवस्था भी करवा दी गई। जिसके चलते होनहार छात्रा ने कक्षा 12वीं 83 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता के साथ बालिका छात्रावास और विद्यालय का नाम रोशन किया। छात्रा दीक्षा ने बताया कि आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रावास मैडम के प्रयासों से गणित से बीएससी करने के लिए होम साइंस कॉलेज में प्रवेश लिया और साथ ही छात्रावास की सुविधा भी मिलती रही। इस दौरान पुलिस विभाग में आरक्षक की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होकर सफलता अर्जित की और वर्तमान में पुलिस थाना पन्ना में आरक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस दौरान दीक्षा गौड़ जब पुलिस की वर्दी में बालिका छात्रावास जबेरा पहुंची तो अधीक्षिका सहित सभी छात्राओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। आरक्षक दीक्षा गौड़ ने बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं छात्रावास मैडम की वजह से हूं इन्होंने मेरी हर कदम पर मदद की और हमेशा निश्चिंत होकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जिस वजह से आज में पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर चयनित हुईं हूं और अब मैं इंस्पेक्टर की तैयारी कर रही हूं। साथ ही दीक्षा ने अन्य छात्राओं को संदेश देते हुए कहा कि आप भी मन लगाकर पढाई करें सफलता जरूर मिलेगी।वहीं छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती सुरेखा अवस्थी ने बताया कि जब मैंने छात्रा दीक्षा की पढ़ाई के प्रति लगन देखी तो मुझे लगा कि इसके सपने पूरे होने चाहिए और इसे प्रोत्साहन मिलना चाहिए और हमने छात्रा को निडर एवं मन लगाकर पढाई करने को प्रोत्साहित किया और साथ ही सभी सुविधाएं मुहैया कराई ताकि छात्रा पढ़ाई से विचलित ना हो और आज छात्रा दीक्षा गौड़ ने उसमें सफलता अर्जित कर अन्य छात्राओं के लिए यह संदेश दिया है कि लगन से मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। आज हमारे छात्रावास परिवार की एक होनहार छात्रा आरक्षक के पद पर चयनित हुईं हैं जिसके लिए हम छात्रावास परिवार की ओर से बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।

Related posts

भीकनगांव विधानसभा के चिरिया मंडल में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती झूमा सोलंकी का सघन जनसंपर्क संपन्न हुआ

Ravi Sahu

बहेरिया में चल रही भागवत कथा में सम्मिलित हुए राज्यमंत्री 

Ravi Sahu

श्वेतांबर जैन मंदिर के लोकार्पण की तारीख हुई तय 

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती के आयोजन में सरपंच द्वारा सम्मान किया गया

Ravi Sahu

बुरहानपुर जिले में तीन माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं को नहीं मिला वेतन

Ravi Sahu

पथरीली खस्ताहाल सड़क को लेकर विरोध प्रदर्शन

Ravi Sahu

Leave a Comment